14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादों में फंसा सिलीगुड़ी कार्निवल का आयोजन, कार्ड में नाम नहीं होने से भड़के विधायक

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में कार्निवाल उत्सव को लेकर उठे विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर सोमवार को उद्घाटन के दिन जिस तरह से सिलीगुड़ी के प्रमुख मार्ग हिलकार्ट रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी, उसकी हर ओर आलोचना हो रही है. आम लोगों से लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में कार्निवाल उत्सव को लेकर उठे विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर सोमवार को उद्घाटन के दिन जिस तरह से सिलीगुड़ी के प्रमुख मार्ग हिलकार्ट रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी, उसकी हर ओर आलोचना हो रही है.

आम लोगों से लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने ट्रैफिक व्यवस्था के रोके जाने की निंदा की है और कहा है कि कई घंटों तक हिलकार्ट रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दिये जाने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उद्घाटन के लिए मल्लागुड़ी के निकट स्थित उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय के भवन के सामने से कंचनजंगा स्टेडियम तक रंगारंग जुलूस का आयोजन किया गया और इस दौरान करीब तीन घंटे से भी अधिक समय तक हिलकार्ट रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी. इस रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण विभिन्न स्कूल बसों को भी जहां-तहां रोक देना पड़ा. छोटे-छोटे बच्चे घंटों तक बस में बैठे सड़क के खुलने का इंतजार करते रहे. इन बच्चों के अभिभावकों ने वाहनों की आवाजाही बंद किये जाने को लेकर अपनी नाराजगी जतायी है.

मिलनपल्ली इलाके की रहने वाली एक गृहिणी उषा सिंह ने बताया है कि उनका बच्च दो माइल स्थित सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ाई करता है. समय पर स्कूल से उसे छुट्टी मिल गयी थी, लेकिन स्कूल बस के जाम में फंसे होने के कारण बच्‍चा शाम को घर पहुंचा. इस दौरान वह बस के इंतजार में काफी परेशान रही. इसी तरह की शिकायत कई अन्य अभिभावकों ने भी की है. इस बीच, उद्घाटन समारोह के कार्ड में सिलीगुड़ी के विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य का नाम ही नदारद पाया गया. इससे वह भड़के हुए हैं.

हालांकि वह इस मामले में कुछ खुल कर नहीं कह रहे हैं, लेकिन सिलीगुड़ी कार्निवाल के किसी भी समारोह में उनकी उपस्थिति नहीं देखी जा रही है. न तो वह कार्निवाल के जुलूस में शामिल हुए और न ही कंचनजंगा स्टेडियम में कहीं नजर आये. उन्होंने इस समारोह से पूरी तरह से दूरी बना ली है. इस बीच, भाजपा ने इस पूरे समारोह के आयोजन को लेकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर जमकर हमला बोला है. भाजपा ने इस पूरे आयोजन में हुए खर्चे की जानकारी मांगी है.

भाजपा के महासचिव नंदन दास ने कहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम का बोर्ड भंग होने के बाद से शहर की नागरिक सेवाएं बदहाल है. साफ-सफाई से लेकर जल आपूर्ति तक की व्यवस्था ठप्प है. ऐसी स्थिति में सिलीगुड़ी नगर निगम ने क्या सोचकर कार्निवाल के आयोजन में 20 लाख रुपये की फंडिंग की.

श्री दास ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी कार्निवाल का आयोजन सरकारी रूप से नहीं हो रहा है. इस आयोजन में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उसके बावजूद कार्निवाल के आयोजन में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. इसमें से 20 लाख रुपया सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा दिये जाने की बात सामने आयी है. बाकी के रुपये की व्यवस्था उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहां से की, इसकी जानकारी आम जनता को दी जानी चाहिए. उन्होंने मंत्री गौतम देव पर सिलीगुड़ी के व्यवसायियों से कार्निवाल के नाम पर धन उगाहने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सारधा घोटाला सामने आने के बाद एक-पर-एक तृणमूल के नेता और मंत्री इसमें फंसते जा रहे हैं. राज्य के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस से अपना भरोसा खो दिया है. ऐसे में सारधा घोटाला मामले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ही मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी कार्निवाल का आयोजन किया है. लेकिन इसका कोई लाभ उन्हें नहीं होगा. उद्घाटन समारोह में कंचनजंगा स्टेडियम में खाली कुर्सियों से यह स्पष्ट है कि आम लोगों ने इस आयोजन को नकार दिया है. श्री दास ने आगे कहा कि मंत्री गौतम देव अपने राजनीतिक एजेंडे को लागू करने के लिए कार्निवाल का आयोजन किया है. उन्होंने उद्घाटन समारोह में तृणमूल कांग्रेस का गुणगान किया, जो सही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें