सिलीगुड़ी: पिछले दो-तीन माह से वाम मोरचा अपनी राजनीति चमकाने के लिए मुझ पर घोटाले का आरोप लगा कर मेरी चुप्पी को कमजोरी समझ रही है, जबकि पूर्व एसजेडीए चेयरमैन भूल गये कि उन्होंने इस पद का किस तरह दुरुपयोग किया और क्या-क्या काम किया. कैग की जांच से उनका कच्च चिट्ठा सामने आ जायेगा. यह कहना है एसजेडीए के पूर्व चेयरमैन व विधायक डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य का. वह बुधवार को प्रधान नगर स्थित अपने निजी निवास स्थान पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
विधायक ने बताया कि मैं समाज सेवा से कई दशक से जुड़ा रहा. घोटाला में संलिप्त होकर अपनी सेवा के दामन को दागदार नहीं करूंगा. मैंने इसके खिलाफ स्वयं ही आवाज उठायी थी कि मुझे अंधकर में रख कर क्यों अधूरी परियोजना के लिए ठेकेदार को पैसा दिया गया.
जो भी हो, इसके लिए जांच हो रही है. पूछताछ जारी है. अभी तक मुझसे पूछताछ नहीं हुई. लेकिन मुझे सीबीआइ या किसी तरह की जांच कोई करवा सकता है. मैं न पीछे हटूंगा और न स्वयं को बचाने का प्रयास करूंगा. उनसे पूछे जाने पर कि आखिर क्यों वाम केवल आपका नाम उठा रहे है? उन्होंने कहा कि सामने पंचायत चुनाव है और सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र जाने से अशोक भट्टाचार्य तिलमिलाये हुए हैं. यह उनकी खीझ है और कुछ नहीं. उन्होंने साफ कहा कि वह हर जांच को तैयार हैं.