सिलीगुड़ी: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की कैंसर मोबाइल वैन ने आज सिलीगुड़ी में करीब 200 लोगों का नि:शुल्क जांच किया. स्थानीय एसएफ रोड के सिलीगुड़ी हिन्दी हाई स्कूल के सामने स्थित काली मंदिर परिसर में 20 महिलाओं की ब्रेस्ट, 15 महिलाओं की सरवाइकल, 25 महिला-पुरुषों के लंस कैंसर की जांच के लिए एक्सरे, करीब 150 महिला-पुरुषों का साधारण बीमारियों के लिए ब्लड शुगर लेबल टेस्ट, करीब 25 महिला-पुरुषों का चेकिंग ब्लड सेल काउंट किया गया.
यह जानकारी देते हुए मायुम के सिलीगुड़ी विंग के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि हर तरह की कैंसर की जांच के लिए यह मोबाइल वैन अत्याधुनिक मशीनों से युक्त है. आज सजर्न डॉक्टर विजय अग्रवाल, गायनो डॉक्टर श्वेता अग्रवाल, डेंटिस्ट डॉक्टर हितेश अग्रवाल के नेतृत्व में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक करीब 200 लोगों का निशुल्क जांच की गई. मायुम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल झंवर व प्रोजेक्ट चेयरमैन उमेश गर्ग ने बताया कि मायुम ने कैंसर के लिए जनजागरूकता फैलाने एवं तम्बाकू मुक्त राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए देश व्यापी एक मुहिम छेड़ी है. इसके तहत मायुम का यह कैंसर मोबाइल वैन पूरे देश का सफर कर रहा है.
पूवरेत्तर से शुरू हुई यह वैन हजारों किलोमीटर का सफर तय कर अब सिलीगुड़ी पहुंचा है. यहां से यह वैन आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए बेंगलुरू तक जाएगी. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में उद्योगपति व समाजसेवी अजीत अग्रवाल, गंगाधर नकीपुरिया, मायुम के महिला विंग मुस्कान की पूर्व अध्यक्ष सबिता अग्रवाल, मायुम के सिलीगुड़ी विंग के सचिव महेश डालमिया, विक्रम गोयल, नितिन गोयल समेत सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.