21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार की मौत, सात जख्मी

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर पांच अंतर्गत संतोषीनगर के चार युवकों की जान सोमवार को कॉकटेल की रफ्तार ने ले ली, जबकि सात युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी युवकों का इलाज सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिग होमों में चल रहा है. इनमें दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मृतकों की शिनाख्त […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर पांच अंतर्गत संतोषीनगर के चार युवकों की जान सोमवार को कॉकटेल की रफ्तार ने ले ली, जबकि सात युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी युवकों का इलाज सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिग होमों में चल रहा है.

इनमें दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मृतकों की शिनाख्त अंकित साह उर्फ मुन्ना (21), दिनेश साह उर्फ डेला (19), सूरज कुमार राय (19) एवं दीपू गुप्ता (18) के रूप में हुई है. सभी के शवों का पंचनामा करने के बाद माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने सोमवार को ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. जैसे ही शवों को संतोषीनगर लाया गया, पूरा इलाका गमगीन हो उठा. एक ओर जहां शाम को संतोषीनगर से चार अर्थियां उठ रही थीं, वहीं पर बड़े ही गमगीन माहौल में संतोषीनगर से एक युवती की डोली उठ रही थी. मुन्ना दास की लाडली रेखा की शादी कोलकाता निवासी रवि दास के साथ बड़े ही सादगीपूर्ण माहौल में हुई. कोलकाता से आये बाराती भी काफी मायूस थे. कारण बैंड बाजा बारात पर मायूसी छायी हुई थी.

सड़क दुर्घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मृतकों के एक साथी व संतोषीनगर निवासी विवेक चौधरी ने बताया कि कल संतोषीनगर से दिनेश साह की बारात नक्सलबाड़ी गयी थी, जहां उसने रिंकू साह के साथ सात फेरे लिये. शादी के बाद ही कुछ बाराती नक्सलबाड़ी से सिलीगुड़ी रात में ही लौटने लगे. सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे 11 बाराती टाटा एसी से सिलीगुड़ी लौट रहे थे. उसी दौरान तड़के करीब 4.00 बजे माटीगाड़ा के चांदमुऩी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टाटा एसी टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा एसी के केबिन में सवार चार युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी. अन्य सात जो पीछे टाटा के डाले पर सवार थे, सभी सड़क पर इधर-उधर छितरा गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. विवेक ने बताया कि मृतक अंकित कल अपने मामा दिनेश की शादी में गया था और लौटते वक्त इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. टाटा एसी वाहन का मालिक शत्रुघ्न साह बताया जा रहा है, जिस पर वह भी सवार था.

वाहन को खुद अंकित द्वारा ड्राइव किये जाने की बात बतायी जा रही है. खबर लिखे जाने तक घायलों में राजू प्रसाद उर्फ सोनार (20) व शत्रुघ्न साह की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. शत्रुघ्न साह भी रिश्ते में अंकित का साला बताया जा रहा है. अंकित शादी-शुदा है. उसकी मौत की खबर सुनते ही उसके घर में मातम छा गया. वही मृतक दिनेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत की खबर सुनकर पिता रामकुमार साह व मां पुष्पा देवी पर मानो पहाड़ टूट पड़ा. पुष्पा का कहना है कि मुङो विश्वास नहीं हो रहा कि मेरा लाडला इस दुनिया में नहीं रहा. मृतक सूरज कुमार राय स्थानीय निवासी शैलेंद्र राय का लड़का थे, जो बागडोगरा कॉलेज में ऑनर्स, द्वितीय वर्ष का छात्र था. मृतक दीपू स्थानीय निवासी सुरेंन्द्र गुप्ता का लड़का बताया जा रहा है. उसके दोस्तों ने बताया कि वह काफी होनहार लड़का था और सिलीगुड़ी कामर्स कॉलेज में पढ़ाई करता था.उसके मां, पिता, भाई व बहन का रो-रो कर बुरा हाल है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा पुलिस को दिये बयान के अनुसार, टाटा एसी काफी तेज रफ्तार में सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था, वहीं विपरीत दिशा से एक ट्रक भी काफी तेज रफ्तार में आ रहा था. टाटा एसी अचानक अनियंत्रित हो गया और ट्रक के साथ आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा एसी का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया. उस पर सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और पीछे डाला पर सवार अन्य युवक हवा में उड़ते हुए इधर-उधर छिटक गये. पुलिस ने ड्राइवर द्वारा शराब सेवन की आशंका जतायी है. पुलिस का कहना है कि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगी.

जिनकी मौत हुई है

मृतक अंकित साह उर्फ मुन्ना (20), पिता जगन्नाथ साह. दिनेश साह उर्फ डेला (19), पिता राजकुमार साह. सूरज कुमार राय (19), पिता शैलेंद्र राय. दीपू गुप्ता (18), पिता सत्यनारायण गुप्ता.

जो घायल हुए हैं

घायलों में राजू प्रसाद उर्फ सोनार (20), पिता प्रभुनाथ. शत्रुघ्न साह, पिता स्वर्गीय उमा साह. उज्जवल कुमार शील, पिता रामनाथ ठाकुर. शंभु पांडये तिवारी, पिता प्रेमनाथ तिवारी. गोलू साह, पिता रामप्रसाद साह. शुभम तिवारी, पिता प्रेमनाथ तिवारी. सुमित साह, पिता रामेश्वर साह. सभी मृतक व जख्मी संतोषीनगर के रहनेवाले हैं. सभी की उम्र 18 से 22 के बीच बतायी जा रही है. अधिकतर युवक छात्र बताये जा रहे हैं.

नेताओं का लगा जमावड़ा

वही यह खबर फैलते ही संतोषीनगर में सुबह से ही मातम छाया हुआ है. मृतकों की घर पर भीड़ इकट्ठी हो गयी. खबर सुनकर पूर्व नगर विकास मंत्री व वाम मोरचा के वरिष्ठ नेता अशोक नारायण भट्टाचार्य, माकपा नेता जीवेश सरकार, वार्ड नंबर पांच के वाम मोरचा के पूर्व पार्षद अशोक गोयनका, भाजपा के युवा नेता गुड्डू सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मृतकों के घर पहुंचे और इस दर्दनाक घटना पर अफसोस जाहिर किया.

पूरे इलाके में पुलिस तैनात

साथ ही सिलीगुड़ी थाने के इंस्पेक्टर विकास कांति दे व खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी (टीओपी) के प्रभारी संजय घोष भी मृतकों के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया और पुलिस द्वारा हर संभव सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया. संतोषीनगर इलाके में माहौल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें