सिलीगुड़ी: नेवटिया अस्पताल के इएनटी विभाग द्वारा सोने की समस्या तथा सांस लेने की समस्या पर एक सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन किया गया.
यहां डॉक्टरों ने टॉनसिल की बीमारी की विस्तृत जानकारी दी तथा टॉनसिल की सजर्री से जुड़े विभिन्न पहलुओं को सामने रखा. डॉक्टरों का कहना था कि आज के दिन बगैर खून बहाये टॉनसिल की सजर्री की जा सकती है. इस कार्यशाला में नेवटिया अस्पताल के इएनटी सजर्न डॉ आनंद व्रत बोस, डॉ दीपंकर दत्ता, बेलव्यू क्लीनिक कोलकाता के डॉ अरूप सेनगुप्ता आदि अपने विचार रखे.