सिलीगुड़ी: श्री हनुमान मंदिर समिति एवं जय हनुमान जल सेवा समिति द्वारा प्रकाशनगर स्थित हनुमान मंदिर महाबीर धाम में कल शनिवार से श्री राम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 28 नवंबर तक चलेगा और इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी भी बनायी गयी है. मंजय सिंह, शंभु नाथ गुप्ता तथा दिलीप मिश्र अध्यक्ष बनाये गये हैं, जबकि सचिव की जिम्मेदारी राजकिशोर यादव, मुन्ना सिंह तथा सुरेन्द्र यादव को दी गई है. कोषाध्यक्ष सुरेश राय, बबलू गोस्वामी तथा पवन साह बनाये गये हैं, जबकि संयोजक सुदीस यादव, मुन्ना प्रसाद तथा सुखदेव महतो होंगे. यज्ञ के आयोजक पंडित उमानंद ने बताया है कि कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी. शनिवार को सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्र निकाली जायेगी.
उसी दिन बेदी पूजन, कीर्तन, होम यज्ञ तथा शतचंडी पाठ का आयोजन किया गया है. अगले दिन 23 नवंबर रविवार को सुबह 11 बजे से अखंड श्रीहरि नाम कीर्तन, श्री राम चरित्र मानस पाठ एवं श्री हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया गया है. यज्ञ की पूणाहुति 28 नवंबर को कुमारी पूजन एवं भंडारा के साथ होगी. 28 नवंबर को ही बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा श्री राम विवाह समारोह कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.