मालदा: लापता पति को वापस पाने के लिए पत्नी दीपाली राय (26) जिला शासक के पास मदद मांगने पहुंची. बीते दो सालों से दीपाली राय के पति बाबूराम राय लापता है. 20 अक्तूबर 2011 को मालवाही लॉरी लेकर महदीपुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य सीमांत पार होकर बाबूराम बांग्लादेश गया था.
दीपाली का दो बेटा हैं. पांच साल का सुरजीत व तीन साल के शुभजीत को लेकर दीपाली काफी मुश्किलों में दिन काट रही है. जिला शासक गोदाला किरण कुमार ने दिपाली को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया. ओल्ड मालदा थाना के खैहट्टा इलाके की दिपाली राय ने बताया कि उनके पति के बिना वह किसी तरह से बीते दो सालों से अगरबत्ती बेंच कर संसार चला रही है. उनका पति बांग्लोदश में जेल में बंद है.
जिला शासक गोदाला किरण कुमार ने बताया कि किस कारण से बाबूराम को जेल हुआ है, उस बारे में उन्हें मालूम नहीं है. गृह मंत्रलय के माध्यम से बांग्लादेश हाई कमीशन को पत्रचार किया गया है. उन्होंने कहा कि सहानुभूति के साथ दिपाली के आवेदन को बांग्लादेश सरकार को विचार-विमर्श करना चाहिए.