10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीड गन से ड्राइवरों पर रहेगी नजर

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में जाम की समस्या से निबटने तथा ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को हाइटेक बनाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर राज्य के एडीजी (ट्रैफिक) कुंदन लाल टामटा ने एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें सिलीगुड़ी के साथ ही जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था को […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में जाम की समस्या से निबटने तथा ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को हाइटेक बनाने का निर्णय लिया गया है.

इसको लेकर राज्य के एडीजी (ट्रैफिक) कुंदन लाल टामटा ने एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें सिलीगुड़ी के साथ ही जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई निर्णय लिये गये. खासकर सिलीगुड़ी में वाहनों के लगातार बढ़ते तादाद तथा लापरवाही के साथ वाहन चलाने की घटना बढ़ने के कारण ट्रैफिक पुलिस को स्पीड गन तथा ब्रेथ एनालाइजर जैसे अत्याधुनिक उपकरण देने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सिलीगुड़ी में विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया है.

बैठक में मौजूद पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने नशे की हालत में गाड़ी चलाने तथा अधिक तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं की जानकारी एडीजी टामटा को दी. सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के पास वाहनों की गति का पता करने का कोई तरीका नहीं है. इसके अलावा नशे की हालत में गाड़ी चला रहे ड्राइवरों की पहचान भी मुश्किल होती है. उसके बाद ही एडीजी ने शीघ्र ही सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस को स्पीड गन तथा ब्रेथ एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराने की बात कही. सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में बताया है कि स्पीड गन अत्याधुनिक मशीन है और इसकी सहायता से तेज रफ्तार वाहनों के नियंत्रण में मदद मिलेगी. स्पीड गन दूर से ही यह बता पाने में सक्षम है कि किस वाहन की रफ्तार कितनी है.

स्पीड गन को तेज गति से आ रही वाहन की ओर तान कर उसका स्वीच दबा देने से वाहन की स्पीड का पता चल जायेगा. इस स्पीड गन से इंफ्रारेड लेजरलाइट निकलती है. जिसे वाहन की ओर तान कर स्पीड गन के स्वीच को दबाया जाता है, इंफ्रारेड लेजरलाइट उस वाहन से टकरा कर वापस लौटती है और दूर से ही उस वाहन की गति का पता चल जाता है.

उक्त पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न ट्राफिक प्वाइंटों पर स्पीड गन के साथ पुलिस के एक जवान की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से भी ट्रैफिक पुलिस को काफी सहायता मिलेगी. पुलिस के पास अभी एक भी ब्रेथ एनालाइजर मशीन नहीं है. इस मशीन के मिलने से नशे की हालत में वाहन चला रहे ड्राइवरों पर निगरानी संभव है. इधर, सूत्रों ने आगे बताया है कि ट्राफिक नियंत्रण को कारगर बनाने के लिए नियमित रूप से चेकिंग तथा धर-पकड़ अभियान शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है. आज सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा दोपहिया वाहनों के नियंत्रण पर भी ट्राफिक पुलिस काम कर रही है. सूत्रों ने आगे बताया कि विभिन्न बदहाल सड़कों की मरम्मती का मामला भी बैठक में उठा. सिलीगुड़ी के कई इलाकों में सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है. इसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं. एडीजी ने इस मुद्दे पर नेशनल हाइवे अथोरिटी तथा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बातचीत करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें