मालदा: बम बांधते समय विस्फोट से एक कांग्रेस कर्मी के दोनों हाथ का कब्जी उड़ गया. कांग्रेस कर्मी का नाम अराउजुल शेख (40) है. सोमवार की सुबह उसे आशंकाजनक स्थिति में मालदा मेडिकल कालेज व अस्पताल में भरती कराया गया है.
यह घटना रतुआ थाना के चंडीपुर गांव में घटी है. इस घटना के बाद से ही राजनीतिक वाद-विवाद शुरू हो गया है. मंत्री सावित्री मित्र ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थकों पर हमले की योजना तैयार की गयी थी. एक क्लब में ही यह सारा काम हो रहा था. उक्त क्लब बम बनाने का अखाड़ा बन गया है. रतुआ में बहुत सारे कांग्रेस समर्थकों ने पार्टी छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुए हैं. इससे कांग्रेस वहां घबड़ा गयी है.
बम विस्फोट के आइएसडीसी का एक सेंटर क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस से इस बारे में कड़ा कदम उठाने को कहा गया है. कांग्रेस का आरोप है कि तृणमूल ही हिंसा की राजनीति कर रही है. इसके खिलाफ विभिन्न थाने का घेराव किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.