सिलीगुड़ी: एकाउंटिंग, ऑडिटिंग, बैलेंस शीट करते-करते कभी-बभी सीए का छात्र ऊब भी जाते है. उसे भी एक ताजगी चाहिए.खेल से बेहतर और क्या हो सकता है. जो आपके तन-मन और दिमाग को तरोताजा कर दे.
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से रविवार को तीनबत्ती मोड़ स्थित आईसीएआई भवन में एनुवल स्पोर्टस का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी सहित सिक्किम, नेपाल, दार्जिलिंग सहित आस-पास क्षेत्रों के सीए स्टूडेंट्स ने भाग लिया. चेस, कैरेम,टेबल टेनिस और डार्ट जैसे खेल में कुल 121 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन सीए महेश अग्रवाल ने किया.
आईसीएआई सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष सीए संजय गोयल ने बताया कि एकेडमिक गतिविधियों के साथ मनोरंजन और खेलकूद भी जरूरी है. स्पोर्ट्स में छात्रों का उत्साह देखने लायक था. टेबल टेनिस में लड़कों में राहुल झंवर और लड़कियों में कोमल सर्राफ विजयी रही. वहीं चेस में लड़कियों में पायल शर्मा और लड़कों में ऋषभ जैन का उम्दा प्रदर्शन रहा.
कैरेम मे अमित अग्रवाल ने अपने अंगुलियों के कमाल से सबको पीछे कियो, तो दीक्षा मुंधड़ा ने बता दिया कि लड़कियां खेल में पीछे नहीं है. डार्ट में पवन अग्रवाल और जूही जाजोदिया विजयी रही. छात्रों का उत्साहवर्धन के लिए सीए संजय गोयल, गोपाल मित्रुका, सीए लेख राम न्योलीवाला, सीए प्रतीक गोयल, सीए आदित्य मित्रुका, सीए आदित्य माहेश्वरी तथा सीए पुष्कर सिंहल उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मे छात्र अंकित गर्ग, विशाल जैन, अंकित गुप्ता, कोमल सर्राफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया.