7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैत गिरोह का सरगना गिरफ्तार

कालियागंज : सोमवार देर रात को उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज अंतर्गत 10 नंबर मालगांव ग्राम पंचायत के अधीनस्थ साहेबघाटा बाजार इलाके में कमल कर्मकार नामक एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में 20 से 25 सशस्त्र अपराधियों ने डकैती की थी. लाखों के जेवरात लूट लिये गये थे. इस घटना से इलाके में तनाव का […]

कालियागंज : सोमवार देर रात को उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज अंतर्गत 10 नंबर मालगांव ग्राम पंचायत के अधीनस्थ साहेबघाटा बाजार इलाके में कमल कर्मकार नामक एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में 20 से 25 सशस्त्र अपराधियों ने डकैती की थी. लाखों के जेवरात लूट लिये गये थे. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है.
जांच-पड़ताल के क्रम में कालियागंज थाना की पुलिस ने सोने-चांदी के गहनों के साथ एक डकैत को गिरफ्तार किया है. साहेबघाटा इलाके से डकैत दल के मुख्य सरगना अमर सरकार को गिरफ्तार किया गया. वह ईटाहार ब्लॉक के नंदन गांव का रहनेवाला है. कालियागंज थाना के आइसी श्रीमंत बनर्जी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने अमर सरकार के घर में छापेमारी कर उसके पोल्ट्री फार्म से जेवरात बरामद किये गये उसने एक डब्बे में जेवरातों को भर कर मिट्टी के नीचे छीपा कर रखा था. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक वन शटर बंदूक व एक राउंड गोली बरामद की है.
मंगलवार रात को ही पुलिस उसे थाने ले गयी. कालियागंज थाना के आइसी श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साहेबघाटा से डकैत दल के मुख्य सरगना अमर सरकार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चांदी के 450 ग्राम गहनें, आठ हजार रुपये समेत एक वन शटर व एक राउंड गोली बरामद किया गया. आज उसे रायगंज जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें