Advertisement
ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, नर्सिग होम में तोड़फोड़
मालदा : मरीज की मौत के बाद परिजनों ने एक निजी नर्सिगहोम में व्यापक तोड़फोड़ की. यह घटना रविवार रात साढ़े 12 बजे ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत कोर्ट स्टेशन के निकट स्थित एक निजी नर्सिग होम में घटी. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को सिर दर्द की समस्या के साथ रंजीत वर्मन नामक एक […]
मालदा : मरीज की मौत के बाद परिजनों ने एक निजी नर्सिगहोम में व्यापक तोड़फोड़ की. यह घटना रविवार रात साढ़े 12 बजे ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत कोर्ट स्टेशन के निकट स्थित एक निजी नर्सिग होम में घटी. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को सिर दर्द की समस्या के साथ रंजीत वर्मन नामक एक 40 वर्षीय व्यक्ति को नर्सिग होम में भरती कराया गया था.
रंजीत बांसबाड़ी-गोसाईंहाट इलाके का निवासी था. रंजीत के सिर में एक टय़ूमर था. रात साढ़े 11 बजे ऑपरेशन के दौरान रंजीत की मौत हो गयी. इसके बाद चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगा कर मरीज के परिजनों ने नर्सिग होम में तोड़फोड़ की. खबर मिलते ही ओल्ड मालदा थाना पुलिस वहां पहुंची व आक्रोशित परिजनों के हाथ से चिकित्सक व नर्सिग होम के कर्मचारियों को बचाया. रात तक स्थिति सामान्य हो गयी थी, लेकिन आज सुबह छह बजे फिर नर्सिग होम में मृतक के परिजनों ने बवाल मचा दिया. परिजनों ने चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की और फिर से नर्सिग होम में तोड़फोड़ की. पुलिस ने फिर वहां पहुंच कर स्थिति नियंत्रित किया.
मृतक के बड़े भाई अजय वर्मन ने बताया कि रात को 10 बजे उनके भाई को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया था. उसे बेहोश करने के काफी देर बाद चिकित्सक ऑपरेशन थियेटर पर पहुंचे और साढ़े 11 बजे उनकी भाई की मौत हो गयी. किसलिए रंजीत की मौत हुई, इस बारे में चिकित्सक मनोज झा से कोई जवाब नहीं मिला. आज शव को लेकर दोपहर एक बजे तक परिजनों व पड़ोसियों का विरोध जारी रहा. बाद में पुलिस की हस्तक्षेप से लगभग डेढ़ बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया.
नर्सिगहोम के मालिक हामिदुर रहमान ने बताया कि तोड़फोड़ में नर्सिगहोम का व्यापक नुकसान हुआ है. हमलावरों के खिलाफ ओल्ड मालदा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इधर चिकित्सक मनोज झा ने बताया कि मरीज को सिरियस कंडीशन में लाया गया था. जोखिम लेकर ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद ही मरीज की मौत हो गयी. अनुमान लगाया जा रहा है कि हार्ट अटैक से मरीज की मौत हुई है. ओल्ड मालदा थाना के आइसी आशीष देव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण मालूम पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement