सिलीगुड़ी: यादवपुर विश्वविद्यालय की आंच आज सिलीगुड़ी कॉलेज पहुंच गयी. कांग्रेस का छात्र संगठन छात्र परिषद (सीपी)व तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के समर्थक आज दोपहर को कॉलेज कैंपस में आपस में भिड़ गये.
कॉलेज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस हिंसक विवाद के बाद छात्र-छात्रओं के बीच भगदड़ मच गयी. दोनों ओर से ही करीब आधे दर्जन छात्र आंशिक रुप से जख्मी हो गये. दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. टीएमसीपी ने सीपी पर आज कॉलेज के नाम पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. डे कॉलेज छात्र यूनियन के महासचिव (जीएस, टीएमसीपी) तमाल पाल ने कहा कि सीपी का छात्र नेता सप्तर्षि नंदी बाहरी लड़कों को कॉलेज में लाकर माइक्रो बायलोजी विभाग में प्रदर्शन करना चाहता था.
कॉलेज यूनियन का मैग्जिन सचिव दीप साहा द्वारा विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज एवं बुरी तरह पीट कर सीपी समर्थक कॉलेज से बाहर निकल गये. बाद में दर्जनों सीपी समर्थक गुंडावाहिनी हॉकी स्टिक, बैड, डंडो से लैस होकर वापस कॉलेज कैंपस में पहुंचे और टीएमसीपी समर्थक छात्रों को चुन-चुन कर मारने लगे. वहीं, सीपी के दार्जिलिंग जिला महासचिव व सिलीगुड़ी कॉलेज प्रभारी सप्तर्षि नंदी ने टीएमसीपी पर पलटावार करते हुए कहा कि हम लोग जब गणतांत्रिक रुप से यादवपुर विश्वविद्यालय की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान टीएमसीपी के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष निर्णय राय उर्फ पोचा ने बाहरी लड़कों को लाकर अचानक हम लोगों पर हमला कर दिया. सप्तर्षि ने निर्णय पर कॉलेज कैंपस आने पर सवाल खड़ा किया है. उसने टीएमसीपी पर कॉलेज में आये दिन गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि इनकी गुंडागर्दी से अब छात्र-छात्रएं काफी आतंकित है.