सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिस रफ्तार से एक छोटे कसबे से शहर एवं महानगर में तब्दील हुआ, उसी रफ्तार से यहां की जनसंख्या बढ़ी है. साथ ही वाहनों का ग्राफ भी सिलीगुड़ी में अनुपात से अधिक बढ़ा है, लेकिन सिलीगुड़ी का आज तक ढांचागत विकास नहीं हुआ. सरकारी एवं राजनीतिक उदासीनता के कारण इस शहर में बुनियादी संरचनाओं का काफी अभाव है.
सिलीगुड़ी जिस तरह से विकसित हुआ है उस हिसाब से सड़कों का विकास नहीं हुआ. फलस्वरूप शहरवासियों को हर दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार अब गंभीर हुई है और इसके लिए खाका तैयार कर चुकी है. केवल मूर्त रूप देना बाकी है. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का. उन्होंने कल एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सिलीगुड़ी में नये फ्लाइओवर एवं कई अंडरपास का एलान किया.
साथ ही 6 लेन की विश्वस्तरीय सड़क निर्माण की भी घोषणा की. मंत्री ने कहा कि फ्लाइओवर के लिए शहर के बागराकोट को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा और भी कई जगह फ्लाइओवर निर्माण की योजना है. साथ ही अंडरपास के लिए रेलवे के साथ बातचीत जारी है. 6 लेन का सड़क 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के घोषपुकुर से सालुगाड़ा तक निर्माण की जायेगी. इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तैयारी का अनुमोदन मिल गया है. साथ ही डीपीआर भी तैयार हो गया है.
मंत्री ने कहा कि 6 लेन का यह सड़क, फ्लाइओवर व अंडरपास के निर्माण हो जाने से सिलीगुड़ी शहर की गति बढ़ जायेगी. साथ ही हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, विधान रोड एवं बर्दवान रोड पर वाहनों का दबाव कम हो जायेगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगा. श्री देव ने कहा कि राज्य सरकार बंगाल को नये सड़क मार्ग के जरिये नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के अलावा असम से सीधा संपर्क जोड़ना चाहती है. इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार की जा रही है. पिछले दिनों उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका एलान भी किया था.