10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने की छात्र की पिटाई

बालुरघाट : स्कूल ड्रेस नहीं पहन कर आने पर शिक्षक ने एक स्कूल छात्र की पिटाई कर दी. घटना के खिलाफ दक्षिण दिनाजपुर जिले के पाथरघाटा विद्याचक्र हाई स्कूल के छात्रों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया व 10 नंबर राजमार्ग पर पथावरोध भी किया. बाद में वंशीहारी थाना पुलिस वहां पहुंच कर […]

बालुरघाट : स्कूल ड्रेस नहीं पहन कर आने पर शिक्षक ने एक स्कूल छात्र की पिटाई कर दी. घटना के खिलाफ दक्षिण दिनाजपुर जिले के पाथरघाटा विद्याचक्र हाई स्कूल के छात्रों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया व 10 नंबर राजमार्ग पर पथावरोध भी किया. बाद में वंशीहारी थाना पुलिस वहां पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल के छात्र बुद्धदेव सरकार काफी दिनों से स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आ रहा था. जिस कारण आज शिक्षक ने उसे मारा व उसे स्कूल से बाहर कर दिया.
बाद में शिक्षकों ने और 50 छात्रों को भी स्कूल से निकाल दिया. स्कूल के एक छात्र शंकर राय ने बताया कि बुद्धदेव दूसरे कलर का पैंट पहन कर स्कूल आया था. जिस कारण कुछ शिक्षकों ने उसका कॉलर पकड़ कर उसे मारा व उसके साथ और कुछ छात्रों को स्कूल से बाहर कर दिया. स्कूल के प्रधान शिक्षक ननीगोपाल सरकार ने बताया कि स्कूल में स्कूल ड्रेस पहन कर आना अनिवार्य है. इसकी जानकारी पहले ही छात्रों को दे दी गयी थी. उन्होंने दावे के साथ कहा कि किसी प्रकार की कोई मारपीट की घटना नहीं घटी.
उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद बोर्ड खतरे में
जलपाईगुड़ी. उत्तर दिनाजपुर जिले के वाम संचालित जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों ने वाम मोरचा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. 26 सीटों वाले इस जिला परिषद के 13 सीटें वाम मोरचा के पास है और वाम मोरचा ने टॉस जीत कर जिला परिषद को अपने कब्जे में किया था. जिला परिषद के 13 सीटें वाम मोरचा के पास, तृणमूल के पास पांच सीटें व कांग्रेस के पास आठ सीटें थी. आज जिला परिषद के 17 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव जलपाईगुड़ी क्षेत्रीय आयुक्त के दफ्तर में जमा किया. इन 17 सदस्यों में तृणमूल के पांच, वाम मोरचा के छह, कांग्रेस के छह सदस्य शामिल हैं. यह जानकारी जिला परिषद के तृणमूल सदस्य मुसर्रफ हुसैन ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें