10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए सड़क पर उतरे विकलांग

सिलीगुड़ी: अपने हक व अधिकार के लिए आज सैकड़ों विकलांग सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया. विकलांगों की संस्था प्रयास वेलफेयर डेवलॉपमेंट सोसायटी की दाजिर्लिंग जिला इकाई के बैनर तले स्थानीय हाशमी चौक पर सड़क जाम किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा गया. इससे पहले विकलांगों […]

सिलीगुड़ी: अपने हक व अधिकार के लिए आज सैकड़ों विकलांग सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया. विकलांगों की संस्था प्रयास वेलफेयर डेवलॉपमेंट सोसायटी की दाजिर्लिंग जिला इकाई के बैनर तले स्थानीय हाशमी चौक पर सड़क जाम किया गया.

साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा गया. इससे पहले विकलांगों ने शहर में एक विशाल रैली निकाली. प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए सिलीगुड़ी अदालत परिसर में पहुंच कर सिलीगुड़ी महकमा अधिकारी (एसडीओ) डॉ. दीपप प्रिया पी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.

सोसायटी के प्रवक्ता अर्घ बोस ने कहा कि बसों में विकलांगों को आरक्षण की सुविधा, बस किराये में कटौती, प्रत्येक विकलांगों को पेंशन के रूप में दो हजार रुपये प्रत्येक महीने दिये जाने, महिला विकलांगों की सुरक्षा बढ़ाने, नौकरी में तीन फीसदी आरक्षण दिये जाने, प्रत्येक स्कूलों में विकलांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षा व्यवस्था व विशेषज्ञ शिक्षक नियुक्त करने, शारीरिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए प्रत्येक स्कूलों में अलग से ढलान निर्माण समेत हमारी अन्य कई मांगें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें