17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर भी रक्षाबंधन की धूम

सिलीगुड़ी: रक्षाबंधन के मौके पर आज भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने भी इस उत्सव का पालन किया. गदरा बीओपी पर 93 बटालियन बीएसएफ के जवानों को गदरा के माध्यमिक शिक्षा केंद्र के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने राखी बांधी. इस मौके पर कमांडेंट एमएस औजाला, एसपी साहू सहित बटालियन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित […]

सिलीगुड़ी: रक्षाबंधन के मौके पर आज भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने भी इस उत्सव का पालन किया. गदरा बीओपी पर 93 बटालियन बीएसएफ के जवानों को गदरा के माध्यमिक शिक्षा केंद्र के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने राखी बांधी.

इस मौके पर कमांडेंट एमएस औजाला, एसपी साहू सहित बटालियन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस बटालियन की महिला कांस्टेबलों ने भी आम लोगों को राखी बांधी. माध्यमिक शिक्षा केन्द्र के प्रधान शिक्षक मोहम्मद असरूद्दीन ने कहा कि सीमा पर हमारे जवान देश की रक्षा में जुटे रहते हैं.

इन जवानों को आम लोगों के समर्थन की जरूरत रहती है. इसी को ध्यान में रखकर वह अपने स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ जवानों को राखी बांधने यहां आये हैं. इस मौके पर श्री औजाला ने बच्चों एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया और सीमा पर रह रहे लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर बीएसएफ के जवानों ने रंगारंग कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें