मालदा: मालदा शहर के दक्षिण सर्वमंगलापल्ली इलाके से 10वीं की एक छात्र के लापता होने की खबर से सनसनी फैल गयी. छात्र पिछले तीन दिनों से लापता है. आज दोपहर को अचानक छात्र के परिवारवालों के पास एक फोन आया. लेकिन फोन पर किसी ने बात नहीं की. ऐसे में परिवारवालों की दुश्चिंता और बढ़ गयी है. छात्र के परिवारवालों का सोचना है कि उनकी बेटी शायद किसी नारी तस्करी के हाथ में पड़ गयी है.
छात्र की मां निभा साहा ने पांच जून को इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी. छह जून को छात्र की दीदी व मां ने मालदा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
शहर के सर्वमंगलापल्ली इलाके के निवासी पेशे से अवसरप्राप्त सरकारी कर्मचारी विजय गोपाल साहा की बेटी सोनामणि साहा निवेदिता गल्र्स हाईस्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है. पांच जून को प्राइवेट टय़ूशन पढ़ने निकली थी, फिर वह और घर नहीं लौटी. स्थानीय पार्षद चैताली सरकार ने बताया कि छात्र के लापता संबंधी कोई खबर उनके पास नहीं है.