बालुरघाट : मरीज की भरती को लेकर अस्पताल कर्मचारियों के साथ परिजनों के विवाद रोकने गये एक पुलिस कर्मचारी की पिटाई किये जाने की खबर है. गुरुवार रात डेढ़ बजे के आसपास बालुरघाट अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना घटी है. घायल पुलिस कर्मचारी का नाम प्रताप घोष है. मिली जानकारी के अनुसार, तपन ब्लॉक के लस्कर इलाके से कुछ युवक एक मरीज को अस्पताल में भरती के लिए ले आये थे.
इनमें से कुछ लोगों ने शराब पी रखी थी. मरीज को अस्पताल में भरती को लेकर ये लोग अस्पताल के आपातकालीन विभाग के सामने शोर मचा रहे थे. उस समय वहां तैनात पुलिस कांस्टेबल प्रताप घोष वहां पहुंचा एवं उन लोगों को शांत होने के लिए कहा.इससे भड़के युवकों ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी. इसके बाद बालुरघाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इन युवकों में जिला परिषद के सभाधिपति का भाई भी शामिल है. हालांकि इन लोगों को आज सुबह छोड़ दिया गया.