सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में एक बार फिर मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म के तर्ज पर सक्रिय हो उठे हैं फर्जी डॉक्टर. एमबीबीएस के लिए नामांकन एवं डिग्री के नाम पर भोले-भाले छात्रों से लाखों रुपये ऐंठे जा रहे हैं.
ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला एक बार फिर भक्तिनगर थाना में दर्ज हुआ है. स्थानीय एक्तियासाल के रहने वाले छात्र राजू बोस ने डॉक्टर सुमंत गुप्ता के खिलाफ भक्तिनगर थाना में सोमवार को तीन लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजू ने डॉक्टर गुप्ता पर आरोप लगाया है कि सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में नामांकन एवं डिग्री के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की गयी है. डॉक्टर गुप्ता से गंगतोक स्थित सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी में नामांकन कराने एवं डिग्री दिलाने के लिए कुल साढ़े ग्यारह लाख रुपये में समझौता हुआ था.
इसके तहत तीन लाख रुपये डॉक्टर गुप्ता को दे दिये गये. बाद में नामांकन को लेकर डॉक्टर गुप्ता द्वारा टाल-मटोल किये जाने पर संदेह हुआ. कुछ दिनों बाद डॉक्टर ने उससे मुलाकात करना तो दूर, फोन पर भी बातचीत करना बंद कर दिया. मालूम हो कि डॉक्टर सुमंत गुप्ता उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट के पूर्व हेड डॉक्टर सैवाल गुप्ता का लड़का है. डॉक्टर सुमंत गुप्ता इससे पहले भी धोखाधड़ी के कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. उनके खिलाफ सिलीगुड़ी व माटीगाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ था. एक मामले में एक महीने पहले ही डॉक्टर सुमंत गुप्ता गिरफ्तार हुए था. भक्तिनगर थाना के इंस्पेक्टर टीएस नाथ ने बताया कि 14 जुलाई, सोमवार को मामला दर्ज होने के बाद से ही डॉक्टर सुमंत गुप्ता फरार हैं. डॉक्टर का स्थायी निवास उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर एवं अस्थायी निवास माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के उत्तरायन टाउनशिप में है. पुलिस डॉक्टर की हर जगह तलाश कर रही है. वहीं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) भोलानाथ पांडे ने कहा कि उनके क्षेत्र में फर्जी मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसे डॉक्टरों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जल्द ही आरोपी डॉक्टर सलाखों के पीछे होगा.