सिलीगुड़ी: केंद्रीय राजस्व (डीआरआइ) उत्तर बंगाल की खुफिया विंग ने बीती रात सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी घोषपुकुर बाइपास रोड पर घात लगा कर करोड़ों की कीमत की लाल चंदन के साथ एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्कर की शिनाख्त मुर्शिदबाद जिले के सागरदिघी निवासी टुटुल शेख के रूप में हुई है. 2150 किलो रक्त चंदन एक ट्रक में चावल के बोरों के नीचे छीपा कर रखा गया था. इस रक्त चंदन को वर्दमान जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के एक ढाबे के पास से लोड किया गया था.
चावल को असम के बरपेटा ले जाने के लिए वर्धमान से ही लोड किया गया था. टुटुल शेख ने अपना जुर्म कबुल करते हुए खुफिया विंग को बताया कि इस रक्त चंदन को म्यांमार के रास्ते चीन तस्करी करने की योजना थी. रक्त चंदन का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 96 लाख 75 हजार आंकी गयी है.