Advertisement
दंपती ने की आत्महत्या की कोशिश, पति की मौत, पत्नी की भी हालत गंभीर
कालियागंज : पति-पत्नी के बीच मामूली बात पर हुई लड़ाई के बाद दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. जिसमें पति उदय राय (24) की मौत हो गयी, जबकि पत्नी लतिका राय (22) अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. दंपत्ति को दो बेटा भी है. यह घटना कालियागंज के राधिकापुर ग्राम […]
कालियागंज : पति-पत्नी के बीच मामूली बात पर हुई लड़ाई के बाद दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. जिसमें पति उदय राय (24) की मौत हो गयी, जबकि पत्नी लतिका राय (22) अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. दंपत्ति को दो बेटा भी है. यह घटना कालियागंज के राधिकापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सीमांत गांव बकदुआर में घटी है. पत्नी कालियागंज स्टेट जेनरल अस्पताल में भर्ती है. पति का शव घर से दो किलोमीटर की दूरी एक आम बागान से बरामद किया गया.
जानकारी मिली है कि उदय दिल्ली में मजदूरी करता था. एक महीने पहले वह घर लौटा था. सोमवार को धनकैल हाट में उदय राय व उसके पिता धान बेचने गया था. वहां से लौटने के बाद दोनों के बीच मामूली सी बात पर विवाद शुरू हुआ. इससे नाराज होकर पत्नी लतिका राय ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे गंभीर हालत में कालियागंज स्टेट जेनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद पति उदय राय ने भी घर से बाहर जाकर जहर पी लिया. देर रात तक कुछ पता नहीं चला.
मंगलवार सुबह बारिश थमने के बाद लोग आम चुनने बागान में गये तो उदय का शव पड़ा देखा. मामले की खबर फैलते ही इलाके में हलचल मच गयी. घटना की सूचना कालियागंज थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement