Advertisement
हेतमूरी-सिंघीझोड़ा ग्राम पंचायत पर तृणमूल का कब्जा
सिलीगुड़ी : हेतमूरी-सिंघीझोड़ा ग्राम पंचायत में तृणमूल ने बहुमत हासिल कर बोर्ड पर कब्जा जमा लिया है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के माकपा बोर्ड का ढाई वर्ष पूरा होने के बाद से ही तृणमूल ने उस परकब्जा करने की कवायद तेज कर दिया है. शनिवार को हेतमूरी-सिंघीझोड़ा के सीपीएम प्रधान देवान लिंबू व उप-प्रधान दिलीप केरकट्टा […]
सिलीगुड़ी : हेतमूरी-सिंघीझोड़ा ग्राम पंचायत में तृणमूल ने बहुमत हासिल कर बोर्ड पर कब्जा जमा लिया है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के माकपा बोर्ड का ढाई वर्ष पूरा होने के बाद से ही तृणमूल ने उस परकब्जा करने की कवायद तेज कर दिया है. शनिवार को हेतमूरी-सिंघीझोड़ा के सीपीएम प्रधान देवान लिंबू व उप-प्रधान दिलीप केरकट्टा ने तृणमूल का दाम थाम लिया.
राज्य के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष गौतम देव ने तृणमूल का झंडा थमाकर दोनों का पार्टी में स्वागत किया. यहां बता दें कि हेतमूरी-सिंघीझोड़ा ग्राम-पंचायत की 24 सीटों में 13 पर तृणमूल का कब्जा हो गया है. बल्कि प्रधान व उप प्रधान भी तृणमूल के पाले में आ जाने से बोर्ड पर तृणमूल ने कब्जा जमा लिया है. बीते महकमा परिषद चुनाव में सीपीएम व आदिवासी विकास परिषद ने मिलकर इस ग्राम पंचायत में बोर्ड बनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement