21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा समर्थकों पर हमले के खिलाफ उबाल

विरोध-प्रदर्शन. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया थाना का घेराव, जमकर की नारेबाजी कोतवाली थाना का घेराव कर जताया विरोध कूचबिहार/बालुरघाट : पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से पूरे प्रदेश के साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भाजपाईयों पर सत्तासीन दल के समर्थकों द्वारा हमले व प्रताड़ना के खिलाफ कूचबिहार में थाना घेराव व […]

विरोध-प्रदर्शन. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया थाना का घेराव, जमकर की नारेबाजी
कोतवाली थाना का घेराव कर जताया विरोध
कूचबिहार/बालुरघाट : पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से पूरे प्रदेश के साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भाजपाईयों पर सत्तासीन दल के समर्थकों द्वारा हमले व प्रताड़ना के खिलाफ कूचबिहार में थाना घेराव व प्रदर्शन किया गया.
शुक्रवार को भाजपा के जिला नेतृत्व ने कोतवाली थाने का घेराव कर प्रदर्शन आयोजित किया. इस दौरान वहां उपस्थित रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष निखिल रंजन दे, जिला उपाध्यक्ष ब्रजगोविंद बर्मन, युवा मोरचा के अध्यक्ष शैलेंद्र साव व अन्य. जिला नेतृत्व का आरोप है कि पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से ही भाजपाईयों पर हमले, उनके घरों में तोड़फोड़ और यहां तक की जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
इसके बाद पुलिस विभाग से शिकायत करने के बावजूद वह कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी के प्रतिवाद में यह घेराव व प्रदर्शन किया गया. उल्लेखनीय है कि पुरुलिया जिले में भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की नृशंस हत्या के विरोध में भाजपा ने राज्यव्यापी मुहिम छेड़ दी है.
दलीय सूत्र के अनुसार पुलिस प्रशासन से उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. आरोप है कि कोतवाली थाने से शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दल का आरोप है कि भाजपा के विजयी प्रत्याशियों को तृणमूल में शामिल होने के लिये दबाव दिया जा रहा है. इससे काफी कार्यकर्ता घर छोड़ अन्यत्र जा चुके हैं.
हमारे बालुरघाट संवाददाता के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले के छह थानों के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जिले के कुमारगंज, तपन, गंगारामपुर, कुशमंडी में थाना घेराव कार्यक्रम के चलते पुलिस और सिविक वॉलेंटियरों की भारी तादाद में तैनाती थी.
भाजपा के सूत्र के अनुसार पंचायत चुनाव के समय से चल रही राजनीतिक हिंसा और पुलिस प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ यह प्रतिवाद कार्यक्रम किया गया. शुक्रवार की दोपहर दो बजे के करीब प्रत्येक प्रखंड में एक निर्धारित स्थान से भाजपा समर्थक रैली के जरिये थानों तक पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया.
आज के कार्यक्रम में एल थाना के घेराव कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष शुभेंदु सरकार, उपाध्यक्ष मानस सरकार, अल्पसंख्यक मोरचा के राज्य उपाध्यक्ष माफूजा खातून के अलावा गोपाल सेन, सनातन कर्मकार, रुपेश दास व अन्य. शुभेंदु सरकार ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पूरी तरह सत्तासीन दल के पक्ष में काम कर रही है.
भाजपा की शिकायतें दर्ज नहीं की जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर भाजपाकर्मियों को मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया गया था. उसी का प्रतिवाद आज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें