Advertisement
फोन पर दी अपहरण की सूचना, सुबह पेड़ से लटका मिला शव
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने अमित शाह के बयान को हास्यास्पद व उकसाने वाली कार्रवाई बताया है. श्री चटर्जी ने कहा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस तरह का ट्वीट किया है. वह हास्यास्पद है. इससे जाहिर होता है कि भाजपा अध्यक्ष को उनके सहयोगी सही […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने अमित शाह के बयान को हास्यास्पद व उकसाने वाली कार्रवाई बताया है. श्री चटर्जी ने कहा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस तरह का ट्वीट किया है. वह हास्यास्पद है. इससे जाहिर होता है कि भाजपा अध्यक्ष को उनके सहयोगी सही सूचना नहीं दे रहे हैं. गलत सूचना के आधार पर भाजपा अध्यक्ष इस तरह का ट्वीट कर रहे हैं. माकपा से अधिक अत्याचार करने के बयान पर श्री चटर्जी ने कहा कि जब राज्य में माकपा का अत्याचार था, उस समय भाजपा के गिने चुने लोग ही थे. अब वास्तव में भाजपा व वाममोर्चा में दोस्ती हो गयी है.
ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में जो विकास की धारा बह रही है. उसमें व्यवधान पैदा करने की कोशिश हो रही है. लेकिन राज्य की जनता उनके उकसावे पर ध्यान नहीं देगी. राज्य में भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को कोई जगह नहीं मिलेगी.
तृणमूल सरकार ने वाम शासन की हिंसक विरासत को पीछे छोड़ा : शाह
नयी दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की संदिग्ध हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि उसने ‘ कम्युनिस्ट शासन की हिंसक विरासत ‘ को पीछे छोड़ दिया है. ‘ शाह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के युवा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की जिंदगी ‘ राज्य के संरक्षण में छीन ली गयी ‘ क्योंकि उनकी विचारधारा ‘राज्य प्रायोजित गुंडों’ से भिन्न थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘ पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में हमारे युवा कार्यकर्ता , त्रिलोचन महतो की निर्मम हत्या से गहरा दुख हुआ.
संभावनाओं से भरा एक युवा जीवन राज्य के संरक्षण में बर्बरता से छीन लिया गया. उन्हें पेड़ से लटका दिया गया क्योंकि उनकी विचारधारा राज्य प्रायोजित गुंडों से अलग थी.’ शाह ने कहा , ‘पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार ने कम्युनिस्ट शासन की हिंसक विरासत को भी पीछे छोड़ दिया है. पूरी भाजपा इस दुखद घटना पर शोकाकुल है और दुःख की इस घड़ी में त्रिलोचन महतो के परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ी है.
संगठन और विचारधारा के लिए उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.’ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि राज्य में पार्टी के 18 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार के इशारे पर हुआ. उन्होंने कहा कि पीड़ित की पीठ पर लिखा था कि ‘भाजपा के लिए काम करने वालों की यही नियति होगी.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement