Advertisement
एक और विकास बोर्ड बनाने की मांग ने पकड़ा जोर
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विभिन्न जाति के नाम पर विकास बोर्ड बनाए जाने के बाद लगातार और भी कई जाति के लोग विकास बोर्ड बनाने की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला बोडो मेच समाज विकास बोर्ड का है. इस जाति के लोगों ने बोडो मेच समाज विकास बोर्ड बनाने की मांग की […]
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विभिन्न जाति के नाम पर विकास बोर्ड बनाए जाने के बाद लगातार और भी कई जाति के लोग विकास बोर्ड बनाने की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला बोडो मेच समाज विकास बोर्ड का है. इस जाति के लोगों ने बोडो मेच समाज विकास बोर्ड बनाने की मांग की है. इसको लेकर सोमवार को इस जाति के लोग सड़कों पर उतरे.
यहां उल्लेखनीय है कि गोरखालैंड आंदोलन के बाद से लेकर अबतक राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब 1 दर्जन से अधिक विकास बोर्ड बना चुकी हैं. उसके बाद अब विकास बोर्ड बनाने की मांग थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में बोडो तथा मेच समाज विकास बोर्ड बनाने की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है. इस मामले में हांलाकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की कोशिश इनकी नाकाम हो गई है. फिर भी इस जाति के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और उनको एक ज्ञापन देने की तैयारी भी कर चुके हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोडो मेच जाति की संख्या दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नहीं बल्कि तराई तथा डुवार्स के इलाके में अधिक है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से उत्तर बंगाल दौरे पर कालिम्पोंग आ चुकी हैं. उनका ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश बोडो मेच जाति के लोगों ने की है .मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला जब बागडोगरा एयरपोर्ट से कालिम्पोंग की ओर रवाना हुआ तो सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा में काफी संख्या में इस जाति के लोग सड़कों पर जमा हो गए.
यह लोग अलग विकास बोर्ड बनाने संबंधी मांगों के बैनर अपने हाथ में लिए हुए थे. इन लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ध्यान आकृष्ट कोशिश की. हालांकि मुख्यमंत्री इन लोगों से नहीं मिली और उनका काफिला सीधे कालिम्पोंग के लिए रवाना हो गया. लेकिन इस जाति के लोग निराश नहीं हैं. यह लोग मुख्यमंत्री से मिलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं .
अपनी मांगों को मनवाने के लिए इस जाति के लोगों ने दुला राय बोडो समाज नामक एक संगठन का भी गठन किया है. इसी संगठन के बैनर तले यह लोग अलग विकास बोर्ड बनाने की मांग कर रहे हैं. इस संगठन के नेता अभिराम शैबो ने बताया है कि वह विभिन्न जातियों के लिए अलग विकास बोर्ड बनाए जाने का समर्थन करते हैं. वहसभी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ हैं. राज्य सरकार ने जिस तरह से विभिन्न जातियों के लिए विकास बोर्ड का गठन किया है उसी तरह से बोडो मेच समाज विकास बोर्ड का भी गठन होना चाहिए. विभिन्न विकास बोर्डों की सहायता से जातियों के लिए पहाड़ पर विकास के कई काम हो रहे हैं.
अगर उनकी जाति के लिए भी अलग विकास बोर्ड का गठन हो जाता है तो इस जाति एवं समाज के लोगों का कल्याण होगा. श्री शैबो ने आगे कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में बोडो मेच जाति की संख्या अधिक नहीं है. इस जाति के लोग दार्जिलिंग जिले के तराई इलाके में ज्यादा बसे हुए हैं. इसके अलावा जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिले में भी बोडो मेच जाति की संख्या काफी अधिक है.
इन तीनों जिलों में करीब 6 लाख बोडो मेच जाति के लोग रह रहे हैं . इस जाति का जीवन स्तर काफी पिछड़ा हुआ है. अगर यह लोग अलग विकास बोर्ड की मांग कर रहे हैं तो इसमें कुछ बुरा नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अलग विकास बोर्ड का गठन करती हैं तो इनको घर आदि देने का काम हो सकेगा.
पांच सूत्री मांगों के समर्थन में देंगे ज्ञापन
मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाने के कारण श्री शैबो कुछ निराश भी दिखे.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की गई. इसको लेकर वह पिछले दिनों एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रिंसिपल सेक्रेटरी एसके थाडे से मिले थे. उनसे मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय दिलाने की मांग की थी. उन्हें बताया गया था कि मुख्यमंत्री जब उत्तर बंगाल दौरे पर रहेंगी, तब उनसे मुलाकात कर सकते हैं.
हांलाकि मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं मिला. श्री शैबो ने कहा कि मुख्यमंत्री कालिम्पोंग के दौरे पर आई हुई हैं, तो वह उनसे मिलने की कोशिश करेंगे. समय दिलाने के लिए अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. वह एक प्रतिनिधिमंडल से के साथ मुख्यमंत्री से मिलेंगे और 5 सूत्री मांगों के समर्थन में उन को एक ज्ञापन देंगे.
गोरखालैंड की मांग का समर्थन नहीं
श्री शैबो ने गोरखालैंड की मांग का पूरी तरह से विरोध किया. उन्होंने कहा कि वह लोग दार्जिलिंग पहाड़ पर अलग राज्य की मांग का समर्थन नहीं करते हैं. बोडो तथा मेच जाति के लोग राज्य सरकार के साथ हैं. राज्य सरकार विभिन्न जातियों के विकास के लिए कई काम कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोडो तथा मेच जाति के लिए भी विकास बोर्ड का गठन करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement