Advertisement
पत्नी से तंग व्यवसायी ने की खुदकुशी
हावड़ा : पत्नी के स्वभाव से परेशान होकर व्यवसायी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पति के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है़ जिसमें पति ने खुदकुशी का कारण पत्नी को बताया है. नोट में लिखा है कि पत्नी आैर उसके साथी मुझपर बहुत जुल्म करते हैं. इसी से तंग आकर मैं […]
हावड़ा : पत्नी के स्वभाव से परेशान होकर व्यवसायी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पति के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है़ जिसमें पति ने खुदकुशी का कारण पत्नी को बताया है. नोट में लिखा है कि पत्नी आैर उसके साथी मुझपर बहुत जुल्म करते हैं. इसी से तंग आकर मैं खुदकुशी कर रहा हूं. घटना बेंटरा थाना अंतर्गत मधुसुदन पाल चाैधरी लेन की है. मृतक का नाम आनंद मंडल (32) है.
वह लौह का व्यवसाय करता था़ पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी पूजा मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आनंद के पिता चिरंजीत मंडल ने कहा है कि उसके बेटे की हत्या की गयी है. पुलिस से सुसाइट नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा है.
जानकारी के अनुसार, छह साल पहले दोनों की शादी हुई थी. आनंद लौह व्यवसायी था. शादी के बाद से ही पत्नी के कुछ आदतों से परेशान था. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे. बताया जा रहा है कि पूजा हमेशा फेसबुक आैर व्ह्ट्सअप पर व्यस्त रहती थी. आनंद को यह मंजूर नहीं था.
कुछ दिनों पहले पूजा आैर उसके साथियों ने भी आनंद की पिटाई की थी. गुरुवार रात फिर से दंपति के बीच बहस हुई. आनंद घर से निकल गया आैर वापस नहीं लौटा. शुक्रवार सुबह आनंद का शव उसके कारखाने में पंखे से लटका मिला। पुलिस पूजा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement