Advertisement
सिलीगुड़ी जाने वाली 10 किमी सड़क बदहाल
मालबाजार : माल ब्लॉक अंतर्गत क्रांति मोड़ से कठालगुड़ी बाजार तक जाने वाली 10 किलोमीटर राज्य सड़क की बदहाल दशा है. थोड़ी सी बारिश होने पर यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जबकि सूखा दिनों में सड़क से उड़ती हुई धूल पैदल यात्रियों और वाहनों के लिए भी मुसीबत खड़ी करती हैं. स्थानीय […]
मालबाजार : माल ब्लॉक अंतर्गत क्रांति मोड़ से कठालगुड़ी बाजार तक जाने वाली 10 किलोमीटर राज्य सड़क की बदहाल दशा है. थोड़ी सी बारिश होने पर यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जबकि सूखा दिनों में सड़क से उड़ती हुई धूल पैदल यात्रियों और वाहनों के लिए भी मुसीबत खड़ी करती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार पंचायत चुनाव के समय नेता लोग आश्वासनों की झड़ी लगा देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनका दर्शन दुर्लभ हो जाता है.
स्थानीय निवासी शुभंकर सरकार और सुप्रिय बनिक ने बताया कि इस सड़क से होकर प्रतिदिन लगभग 50 हजार लोग आवागमन करते हैं. सड़क के बगल में ही एक हाईस्कूल और एक गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल अवस्थित हैं. विद्यार्थियों और मरीजों को जोखिम उठाकर सड़क से यात्रा करनी पड़ती है. पूरी सड़क में गड्ढों की भरमार है. वाहन और मोटरसाइकिल से यात्रा करना लगभग नामुमकीन है. पद्मश्री करीमुल हक ने सड़क की बदहाली पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को इस रास्ते से ले जाना एक विकट समस्या है.
बरसात में यह सड़क नदी की सक्ल ले लेती है. उल्लेखनीय है कि क्रांति ग्राम पंचायत, माल पंचायत समिति और जलपाईगुड़ी जिला परिषद पर तृणमूल का कब्जा है. इस बारे में तृणमूल के क्रांति ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष पंचानन राय ने बताया कि इलाके की कुछ सड़कों की मरम्मत करायी गई है. इस संबंध में मुख्य अभियंता से बात हुई है. उम्मीद है कि सड़क की मरम्मत का काम जल्द शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement