9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: स्कूली बच्चों की जान से हो रहा खिलवाड़

सिलीगुड़ी : शहर में दिन-प्रतिदिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. इस जाम के पीछे सबसे बड़ा कारण टोटो गाड़ियों के साथ ही कुछ स्कूल के बसों को ठहराया गया है. लेकिन वर्तमान समय में एक और ऐसी समस्या है जो कहीं न कहीं लोगों की नजरों से दूर है. शिक्षा के प्रचार-प्रसार के […]

सिलीगुड़ी : शहर में दिन-प्रतिदिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. इस जाम के पीछे सबसे बड़ा कारण टोटो गाड़ियों के साथ ही कुछ स्कूल के बसों को ठहराया गया है. लेकिन वर्तमान समय में एक और ऐसी समस्या है जो कहीं न कहीं लोगों की नजरों से दूर है. शिक्षा के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों का बहुत बड़ा योगदान है.
इसको देखते हुए सिलीगुड़ी शहर में प्राइवेट स्कूलों की कमी नहीं है. इन प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को ले जाने वाली कुछ सवारी गाड़ियां ही चिंता का विषय है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ प्राइवेट नंबर की गाड़ियां सरकार की नजर में धूल झोंक कर स्कूली बच्चों को पहुंचाने तथा लाने का काम कर रही हैं. सिलीगुड़ी में धड़ल्ले से यह काम हो रहा है.
आश्चर्य इस बात की है कि कोई भी ये जानने का प्रयास नहीं करता कि जिन गाड़ियों में बच्चों को स्कूल भेज जा रहा है वह उनके लिए कितना सुरक्षित है. इसके अलावा उन वाहन चालकों के पास गाड़ी चलाने का वैध लाइसेंस है भी या नहीं, ये भी कोई नहीं जानता. आए दिन स्कूली बच्चों से भरी ये गाड़ियां छोटी-मोटी दुर्घटनाओं की शिकार हो रही हैं. पिछले कुछ महीने के दौरा सिलीगुड़ी व इसके आसपास के इलाकों में स्कूली बच्चों से भरी गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की कई घटनाएं घटी है.
27 अप्रैल को ही सिलीगुड़ी के इस्कॉन रोड इलाके में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक प्राइवेट नंबर की मारुति वैन व टोटो गाड़ी की भिड़ंत हुई थी. इसमें 6 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके अलावा 4 मई को सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी इलाके में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उसमें 12 स्कूली बच्चों की जान जाते जाते बची है. आरोप है कि इन घटनाओं के बाद भी बेलगाम स्कूली बसों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कोई पहल नहीं की.
परिवहन बोर्ड ने कार्रवाई की बात कही
इस समस्या पर जिला परिवहन बोर्ड के सदस्य मदन भट्टाचार्य से बात करने पर उन्होंने बताया कि जितने भी प्राइवेट नंबर की गाड़ियां टैक्स बचाने के चक्कर में स्कूली बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हैं उन सभी पर बहुत जल्द रोक लगायी जायेगी. राज्य के परिवहन मंत्री ने पहले ही ऐसा निर्देश जारी कर दिया है. गैरकानूनी तरीके से चल रही इन गाड़ियों पर रोक लगायी जायेगी. पकड़े जाने पर भारी जुर्माना वसूला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें