धूपगुड़ी : जीवित भाजपा कार्यकर्ता को मृत घोषित कर राजनैतिक परिस्थिति बिगाड़ने का आरोप भाजपा नेताओं पर लगा है. घटना को लेकर धूपगुड़ी ब्लॉक के गादंग 1 नंबर ग्राम पंचायत के काजीपाड़ा इलाके का माहौल गर्म हो गया. अस्पताल में भर्ती भाजपा कार्यकर्ता के रिस्तेदार ने धीरे धीरे स्वस्थ्य होने की पूष्टी की.
जानकारी मिली है कि रविवार रात काजीपाड़ा इलाके में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प शुरू हुई. घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हुए. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घायलों को धूपगुड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एक भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद राय की हालत नाजुक होने से जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलीटी अस्पताल में रेफर किया गया. मंगलवार सुबह इलाके में खबर फैली की उस भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी है. जबकि वह स्वस्थ्य है.
तृणमूल का आरोप है कि मौत की झूठी खबर भाजपा की ओर से फैलाया गया है. मौत की खबर मिलते ही गादंग 1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके में धूपगुड़ी थाना के जोनल ऑफिसर व पुलिस कर्मी पहुंचे. पुलिस ने खोज खबर ली तो पता चला की मौत की खबर झूठी है. किसी ने झूठी खबर फैलाकर माहौल को तनाव पूर्ण करना चाहा. इधर मरीज के रिस्तेदार ने बताया कि फिलहाल प्रमोद राय धीरे धीरे स्वस्थ्य हो रहे है. तृणमूल के जिला सचिव राजेश सिंह ने कहा कि जीवित व्यक्ति को मृत बताकर भाजपा नेता महौल खराब करना चाहते है.
इस संबंध में चुनाव आयोग व पुलिस के पास शिकायत की गयी है. भाजपा जिला सचिव आगुन राय ने कहा कि धूपगुड़ी में भाजपा का किसी भी कार्यकर्ता की मौत नहीं हुई है. किसने झूठी खबर फैलायी उन्हें नहीं पता. यह काम भाजपा का नहीं है. धूपगुड़ी थाना आईसी ने बताया कि धूपगुड़ी इलाके में पुलिस की कड़ी निगरानी है. चुनाव में किसी की मौत नहीं हुई है.