21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : शहरवासियों की जान लेने की राजनीति कर रहे मेयर: तृणमूल

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य शहरवासियों की जान लेने की गंदी राजनीति कर रहे हैं. कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी व आस-पास के दुकानों एवं होटलों में धड़ल्ले से सड़े गले मांस की बिक्री हो रही है. लेकिन मेयर अशोक भट्टाचार्य के रिमोट कंट्रोल से संचालित वाम बोर्ड कोई […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य शहरवासियों की जान लेने की गंदी राजनीति कर रहे हैं. कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी व आस-पास के दुकानों एवं होटलों में धड़ल्ले से सड़े गले मांस की बिक्री हो रही है.
लेकिन मेयर अशोक भट्टाचार्य के रिमोट कंट्रोल से संचालित वाम बोर्ड कोई कारगर कदम उठाने में विफल है. सड़े मांस की बिक्री का यह दावा निगम में विरोधी दल के तृणमूल नेता रंजन सरकार उर्फ राणा दा ने किया है. वह शुक्रवार को निगम में अपने दफ्तर में आयोजित प्रेस-वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बीते रोज कई दुकानों-होटलों से लिये गये मांस के नमूनों की जांच-पड़ताल पर भी सवाल उठाया है.
उन्होंने मेयर से मांस की जांच रिपोर्ट जारी करने और अवैध रुप से बिक्री करने वाले मांस दुकानदारों व होटल मालिकों पर अब-तक क्या कार्रवायी हुई उसे सार्वजनिक करने को कहा. राणा दा का कहना है कि मांस के जांच के नाम पर मेयर ने केवल राजनैतिक नाटकबाजी की है. दरअसल निगम का अपना खुद का फॉरेंसिक विभाग ही नहीं है. तो मांस की जांच कहां की गयी. उन्होंने दुकानों और होटलों में छापामारी पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह सब दिखावे के लिए हो रहा है.
डंपिंग ग्राउंड को लेकर मेयर पर दागा सवाल
श्री सरकार ने सेवक रोड में डॉन बोस्को स्कूल के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड को स्थानांतरित करने और वहां की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर भी मेयर पर सवाल दागा. उन्होंने मेयर पर तंज कसते हुए कहा कि डंपिंग ग्राउंड में जमा कचरे से आधुनिक पद्धति से बिजली तैयार की जायेगी.
इसके लिए मेयर कई बार विदेशों का भी कर चुके हैं. आखिकार क्या लाभ हुआ उन दौरों का. डंपिंग ग्राउंड स्थानांतरित करने पर भी मेयर केवल हवा में तीर चलाते हैं. डॉन बोस्को इलाके में आधे दर्जन से भी अधिक स्कूल-कॉलेज है. साथ ही पूरा इलाका रिहायशी है. डंपिंग ग्राउंड अन्यत्र ले जाने से हजारों विद्यार्थियों व लाखों लोगों की जानें बचेगी. उन्होंने यह भी कहा कि लावारिश जानवर व पक्षी जो मर रहे हैं, उनकी लाशें कहां जा रही है इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है. इन सभी सवालों का जवाब मेयर को देना ही पड़ेगा.
राणा दा ने मेयर को चेतावनी देते हुए कहा है कि वाम बोर्ड का पूरा विभाग जिस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है उसका पूरा ब्यौरा वह खुद तथ्यों के साथ आम जनता के सामने जल्द सार्वजनिक करेंगे. इन दिनों फिलहाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हर कोई व्यस्त है. निगम की वाम बोर्ड की नाकामी और भ्रष्टाचार को लेकर पंचायत चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों द्वारा वृहत्तर आंदोलन किया जायेगा.
प्रेस-वार्ता के दौरान राणा दा के साथ दो नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन सह नौ नंबर वार्ड के पार्षद प्रदीप गोयल उर्फ कालु, 12 नंबर वार्ड के पार्षद नांटू पाल, 13 नंबर वार्ड के पार्षद मानिक दे, 38 नंबर वार्ड के पार्षद दुलाल दत्त, 35 नंबर वार्ड की पार्षद चंद्रानी मंडल उर्फ बुल्टी व अन्य कई पार्षद भी मौजूद थे. तृणमूल पार्षदों के सभी आरोपों को लेकर मेयर अशोक भट्टाचार्य से संपर्क करने की कोशिक की गयी लेकिन पंचायत चुनाव के प्रचार में व्यस्त होने की वजह से संपर्क नहीं हो सका.
अवैध रूप से ट्रेड लाइसेंस देने का आरोप
श्री सरकार ने यह भी दावा किया है कि निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग से अवैध रुप से धड़ल्ले से लाइसेंस जारी किये जा रहे हैं. विभाग में दलाल राज कायम है. संबंधित विभाग के मेयर परिषद सदस्य को इनसे कोई लेना-देना नहीं है. वह न अपने दफ्तर आते हैं और न ही पीड़ित लोग कभी भी उनसे फोन पर संपर्क कर पाते हैं. उनका कहना है कि केवल ट्रेड लाइसेंस विभाग ही न ही बल्कि सभी विभागों में खुलेआम घपला हो रहा है. वाम बोर्ड पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. लेकिन मेयर सभी मामलों पर चुप्पी साधे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें