23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों पर जानलेवा हमला

पंचायत चुनाव : तृणमूल पर लगा बदसलूकी व छेड़छाड़ का आरोप आसीघर पुलिस चौकी का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरे राज्य के साथ ही सिलीगुड़ी महकमा इलाके में भी राजनैतिक संघर्ष लगातार जारी है. बीती रात को भी सिलीगुड़ी के निकट डाबग्राम-फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र के […]

पंचायत चुनाव : तृणमूल पर लगा बदसलूकी व छेड़छाड़ का आरोप
आसीघर पुलिस चौकी का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन
सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरे राज्य के साथ ही सिलीगुड़ी महकमा इलाके में भी राजनैतिक संघर्ष लगातार जारी है. बीती रात को भी सिलीगुड़ी के निकट डाबग्राम-फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र के आसीघर इलाके में भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल के कथित बदमाशों द्वारा महिला उम्मीदवारों व अन्य समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. घटना के विरोध में भाजपा की डाबग्राम अंचल कमेटी के बैनर तले और वरिष्ठ नेता तूफान साहा की अगुवायी में भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर पुलिस चौकी का घेराव किया गया.
साथ ही चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर महेश सिंह को ज्ञापन भी सौंपा गया. इस दौरान पीड़ित भाजपा उम्मीदवार मिठू बर्मन ने पुलिस को बताया कि बीती रात को भाजपा की महिला उम्मीदवार उषा राय के घर में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग चल रही थी. उसी दौरान तृणमूल के कथित बदमाशों ने सबों पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं उषा राय व अन्य महिलाओं के साथ बदमाशों ने बदसलूकी भी की.
उषा ने छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया. श्री बर्मन का कहना है कि समय रहते उषा के पति संटू बर्मन घर पर पहुंच गए और बदमाशों को रोका. तूफान साहा का कहना है कि बदमाशों को चिह्नित भी कर लिया गया है. अगर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवायी नहीं की जाती है तो वृहत्तर आंदोलन होगा. जरुरत पड़ने पर चुनाव आयुक्त से भी शिकायत की जायेगी.
मेडिकल कॉलेज गये सुरेश पुजारी
इसबीच, भाजपा के केंद्रीय नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पश्चिम बंगाल प्रांत के सहायक प्रभारी सुरेश पुजारी जो इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं, मंगलवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे.
यहां उन्होंने इलाज करवा रहे भाजपा कार्यकर्ता सागर दास का हालचाल लिया. श्री दास कूचबिहार जिले के वासिंदा हैं. कल कूचबिहार में उनके घर पर तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों द्वारा फेंके गये बम के दौरान उनकी आंखों में गहरी चोट पहुंची है.
उनके साथ घर की एक महिला, दो बच्चे व अन्य एक सदस्य भी जख्मी हो गये. वे सभी कूचबिहार अस्पताल में भर्ती हैं. सुरेश पुजारी ने श्री दास से उसकी तबीयत की जानकारी ली. साथ ही चिकत्सकों से भी वास्तविक स्थिति का पूरा रिपोर्ट लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए ममता सरकार की तीखी भर्त्सना की. साथ ही मां-माटी-मानुष की तृणमूल सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल चाहे जितनी भी कोशिश कर ले भाजपा को बंगाल में आने से कतयी नहीं रोक सकती. इस दौरान श्री पुजारी के साथ बंगाल प्रांत महासचिव रथींद्रनाथ बोस व अन्य कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
बौखलायी तृणमूल: रथींद्र नाथ बोस
आसीघर में बीती रात की घटना को लेकर भाजपा के बंगाल प्रांत के सचिव सह उत्तर बंगाल के पर्यवेक्षक रथींद्र नाथ बोस का कहना है कि बंगाल में भाजपा की बढ़ रही ताकत और जनाधार को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस बौखला गयी है. तृणमूल के कथित बदमाश सारी सीमाएं लांघ रहे हैं. राज्य भर में भाजपा नेता, कार्यकर्ता व उम्मीदवारों पर हिंसक हमले किये जा रहे हैं. यहां तक कि महिलाओं व बच्चों तक को नहीं बख्शा जा रहा. मां-माटी-मानुष वाली पार्टी का ढिंढोरा पिटने वाली ममता सरकार अब अपनी नैतिकता भूल रही है. लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है.
एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि पुलिस या चुनाव आयुक्त के पास तृणमूल कांग्रेस के अत्याचारों की सूची जमा है. लेकिन पुलिस प्रशासन हो या चुनाव आयुक्त या फिर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सभी पार्टी कार्यकर्ता के रुप में तृणमूल के लिए ही काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें