Advertisement
मालदा : भाजपा कार्यकर्ता पर सरेआम ईंट और बांस से हमला
बामनगोला थाने के कासिम बाजार इलाके की घटना चुनाव सभा से लौटते समय ईंट व बांस से हमला तृणमूल के एक नेता और उसके साथियों पर आरोप मालदा : एक भाजपा कार्यकर्ता की बीच सड़क पर ईंट और बांस से हमला करके हत्या करने के प्रयास का आरोप तृणमूल से जुड़े बदमाशों पर लगा है. […]
बामनगोला थाने के कासिम बाजार इलाके की घटना
चुनाव सभा से लौटते समय ईंट व बांस से हमला
तृणमूल के एक नेता और उसके साथियों पर आरोप
मालदा : एक भाजपा कार्यकर्ता की बीच सड़क पर ईंट और बांस से हमला करके हत्या करने के प्रयास का आरोप तृणमूल से जुड़े बदमाशों पर लगा है. गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना बामनगोला थाने के कासिम बाजार इलाके में घटी. घायल भाजपा कार्यकर्ता ने तृणमूल नेता बच्चू झा समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल भाजपा कार्यकर्ता का नाम परशुराम सरकार (40) है.
उसका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उसकी बांयी आंख में गंभीर चोट आयी है. पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में पशुराम ने कहा है कि वह बामनगोला ब्लाक के मालदा जिला परिषद की एक नंबर सीट से भाजपा उम्मीदवार कंचन सिंह (मंडल) के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. गुरुवार रात को एक चुनावी सभा से लौटते हुए वह कासिम बाजार मोड़ पर चाय पी रहे थे.
इसी दौरान तृणमूल नेता बच्चू झा और उसके दलबल ने उनपर अकारण हमला बोल दिया. सबके सामने उनकी हत्या का प्रयास किया गया. इसी बीच अन्य भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गये और आरोपी भाग निकले. भाजपा के जिलाध्यक्ष सुब्रत कुंडू ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के आतंक के कारण भाजपा प्रत्याशी ठीक से प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. जगह-जगह उनपर हमला किया जा रहा है. इधर तृणमूल के जिलाध्यक्ष डॉ. मोअज्जम हुसैन ने कहा कि इस घटना से तृणमूल का कोई आदमी नहीं जुड़ा है.
मालदा. तृणमूल कांग्रेस के कथित संत्रास के जवाब में विपक्षी दलों ने एक नया पैंतरा चला है. अमृति ग्राम पंचायत इलाके में लगाये गये पोस्टर में तृणमूल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इलाके में चुनाव प्रचार करने से मना किया गया है. इसके बाद से ही राजनैतिक हलकों में खलबली है. वहीं, तृणमूल के स्थानीय नेतृत्व ने इसे विपक्षी दलों की साजिश करार दिया है. जबकि भाजपा के नेताओंका कहना है कि तृणमूल के शासन से स्थानीय ग्रामीण क्षुब्ध है.
इसीलिये यदि उन्होंने ऐसे पोस्टर लगाये हैं तो यह बिलकुल स्वाभाविक है. उधर, तृणमूल के नेताओं ने इस मामले में राज्य चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत करने का मन बनाया है. उल्लेखनीय है कि इंगलिशबाजार ब्लॉक संलग्न अमृति ग्राम पंचायत है.
पिछले पंचायत चुनाव में इस पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन बाद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये बोर्ड पर तृणमूल का कब्जा हो गया. वहीं, इस बार अमृति ग्राम पंचायत के 19, 20, 22, 23 और 24 नंबर बूथ इलाके में पोस्टर के जरिये तृणमूल के प्रत्याशियों को प्रचार नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. तृणमूल के जिला परिषद के पूर्व सदस्य और इंगलिशबाजार ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण मंडल ने कहा कि यह काम ग्रामीणों का नहीं है.
कारण कि पिछले दिनों इलाके में पर्याप्त विकास हुआ है. इसीलिये इस बार भी तृणमूल की ही जीत होगी. इसीलिये विपक्षियों ने साजिशन इस तरह की हरकत की है. तृणमूल कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने कहा कि अगर किसी को किसी तरह की शिकायत है तो वह प्रशासन या संबंधित ब्लॉक प्रशासन से शिकायत कर सकता है. उनका मानना है यह काम ग्रामीणों का नहीं है.
वहीं, अमूत इलाके के भाजपाई प्रत्याशी बाच्चू मोमिन ने बताया कि वे लोग किसी को भी प्रचार में बाधा नहीं दे रहे हैं. हालांकि स्थानीय लोगों ने इलाके के पिछड़ेपन को लेकर पोस्टर लगाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement