Advertisement
सिलीगुड़ी : रेलकर्मी की मौत पत्नी पर फूटा आक्रोश
सिलीगुड़ी : पति का शव लेकर घर पहुंचते ही इलाकावासी महिला के खिलाफ उत्तेजित हो गये. पत्नी पर ही पति की हत्या का आरोप लगाकर परिवारवालों व इलाकावासियों ने महिला की जमकर पिटाई की. कुछ पत्रकार भी उत्तेजित भीड़ के हमले का शिकार हो गये. शुक्रवार की शाम यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 24 […]
सिलीगुड़ी : पति का शव लेकर घर पहुंचते ही इलाकावासी महिला के खिलाफ उत्तेजित हो गये. पत्नी पर ही पति की हत्या का आरोप लगाकर परिवारवालों व इलाकावासियों ने महिला की जमकर पिटाई की. कुछ पत्रकार भी उत्तेजित भीड़ के हमले का शिकार हो गये. शुक्रवार की शाम यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 24 नंबर वार्ड स्थित हरिजन बस्ती में घटी है. स्थानीय वार्ड पार्षद शंकर घोष ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. इतनी उत्तेजना के बाद भी पुलिस नदारद रही.
मृतक का नाम राजू बाल्मीकि बताया गया है. उसका परिवार 24 नंबर वार्ड के हरिजन बस्ती में ही रहता है. जबकि राजू तिनधरिया स्थित रेलवे अस्पताल में ग्रुप-डी कर्मचारी के तौर पर नियुक्त था. करीब आठ वर्ष राजू ने दार्जिलिंग के घूम निवासी बबिता बाल्मीकि के साथ विवाह किया था. विवाह के बाद से राजू पत्नी बबिता संग तीनधरिया स्थित रेलवे क्वाटर में ही रहता था. मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 अप्रैल को राजू अचानक लापता हो गया. बबिता ने भी राजू के लापता होने की बात परिवारवालों से छुपाये रखी.
छह दिन के बाद 26 अप्रैल को उसने परिवारवालों को राजू के लापता होने की खबर से अवगत कराया. उस दिन से ही परिवारवाले बबिता पर लाल-पीला हो रहे थे. बीते शुक्रवार को तीनधरिया पुलिस ने राजू का शव बरामद किया.
शनिवार की शाम बबिता पति का शव लेकर सिलीगुड़ी 24 नंबर वार्ड हरिजन बस्ती स्थित घर पहुंची. बेटे का शव देखते ही परिवार के लोग उत्तेजित हो गये. उनका आरोप है कि बबिता ने ही राजू की हत्या की है या करवायी है. खबर फैलते ही इलाके के काफी सारे लोग भी वहां उपस्थित हो गये.
परिवार सहित इलाकाई लोग बबिता पर बरस पड़े. भीड़ के हमले में कुछ पत्रकार भी घायल हुए हैं. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद शंकर घोष मौके पर पहुंचे और उत्तेजित भीड़ को शांत कराया. उन्होंने शव के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement