23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभार्थी को ना देकर अपने पास रखा चेक

कालिम्पोंग : नेवार युवा संगठन कालिम्पोंग ने नेवार विकास एवं सांस्कृतिक बोर्ड पर गरीब लोगों के विकास के लिये मिलने वाली सहूलियतों में धांधली करने का आरोप लगाया है. सोमवार को रिपोर्टर्स कालिम्पोंग में आयोजित पत्रकार सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष बिमल प्रधान ने कहा है कि बोर्ड से निचले स्तर के […]

कालिम्पोंग : नेवार युवा संगठन कालिम्पोंग ने नेवार विकास एवं सांस्कृतिक बोर्ड पर गरीब लोगों के विकास के लिये मिलने वाली सहूलियतों में धांधली करने का आरोप लगाया है. सोमवार को रिपोर्टर्स कालिम्पोंग में आयोजित पत्रकार सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष बिमल प्रधान ने कहा है कि बोर्ड से निचले स्तर के गरीब नेवारों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है.
वहीं, संगठन के सचिव रवि प्रधान ने कहा कि हाल ही में बोर्ड के एक सदस्य ने अध्यक्ष के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाये थे.
उसके बाद चले आरोप प्रत्यारोप नेवार जाति के लिये शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड की धांधली में नेवार कल्याण संगठन भी शामिल है.
उन्होंने कहा नेवार बोर्ड की रकम नेवार समुदाय के लोगों के विकास के लिये है न कि खाने पीने के लिये. बोर्ड के उपाध्यक्ष कहां हैं यह किसी को पता नहीं है. अब उपाध्यक्ष के बोलने की बारी है.
बिमल प्रधान ने सवाल किया कि नेवार जाति की संस्कृति और भाषाओं की लिपियों के बारे में बोर्ड ने अब तक क्या किया है इसकी जानकारी दी जाये. उन्होंने बोर्ड पर मुख्य रूप से गरीब लाभार्थी को मिलने वाली रकम से पांच हजार बोर्डके फण्ड में जमा करने का आरोप लगाया.
वहीं 2016-17 में पास होने वाले घर यदि जल्द नहीं बने तो बोर्ड के अधिकारियों के नाम प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन्हें घर मिलने वाले हैं उन्हें घर के नक्शे तक का पता नहीं है.
जो घर निर्माणाधीन हैं वे जानवरों के रखने लायक हैं. बोर्ड ने एक ही परिवार के दो भाइयों को घर दिया है. उन्होंने अब तक जिनके नाम घर की मंजूरी मिली है उनके नाम सार्वजनिक किये जायें.
घर बनाने के लिए सामग्री की रेट तक की जानकारी नहीं दी जा रही है. रवि प्रधान ने आरोप लगाया है कि लाभार्थियों को नेवार प्रधान कल्याण संगठन 220 रुपए लेकर घर दे रहा है. कई लोगों को एफिडेविट कराने के बावजूद घर आवंटित नहीं किये गये. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियंका प्रधान को दिए गए एक लाख रुपए का चेक बोर्ड के अध्यक्ष के पास पड़ा हुआ है. यदि शिक्षा के लिए मिले पैसे जल्द से जल्द प्रियंका को नहीं मिलते हैं तो संगठन अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी करायी जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले और भी कई विकास बोर्डों पर धांधली के आरोप लग चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें