Advertisement
जीजा व साले को बेरहमी से पीटा
मालदा : टोना-टोटका करने तथा डायन बताकर एक साला व जीजा की लोगों ने बेधड़क पिटायी कर दी. सोमवार सुबह यह घटना मोथाबाड़ी थाना के गीतामोड़ इलाके में घटी है. उन दोनों को बांस, लाठी व लोहे के रॉड से पीट- पीट कर हत्या की कोशिश का आरोप पड़ोस के कुछ बदमाशों पर लगा है. […]
मालदा : टोना-टोटका करने तथा डायन बताकर एक साला व जीजा की लोगों ने बेधड़क पिटायी कर दी. सोमवार सुबह यह घटना मोथाबाड़ी थाना के गीतामोड़ इलाके में घटी है. उन दोनों को बांस, लाठी व लोहे के रॉड से पीट- पीट कर हत्या की कोशिश का आरोप पड़ोस के कुछ बदमाशों पर लगा है. साला व जीजा को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. इसको लेकर सात लोगों को खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. घटना के बाद से आरोपी इलाका छोड़ चुके हैं.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि घायल राजकुमार साहा (21) एवं उसके जीजा राजू साहा (25) विभिन्न इलाकों में आयुर्वेदिक दवा आपूर्ति का काम करते हैं. गांव में अगर कोई बीमार पड़े तो वे उनकी भी मदद किया करते हैं. सोमवार सुबह स्थानीय एक व्यक्ति फेकन मंडल के घर के दरवाजे के सामने सिंदुर व फूल पड़ा हुआ था. उसके बाद फेकर का राजकुमार व राजू के साथ विवाद शुरू हो गया. उसके बाद उसने तथा कुछ अन्य बदमाशों ने दोनों को डायन करार देकर पिटायी शुरू कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जिला विज्ञान मंच के उपाध्यक्ष ने बताया कि यह सब अंधविश्वास के शिकार हैं. इलाके में जागरुकता प्रचार किये जाने की जरुरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement