Advertisement
दिग्गज भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी से गरमाया पारा
जलपाईगुड़ी : मयनागुड़ी के दिग्गज भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी से जलपाईगुड़ी में हंगामा मच गया. भाजपा जिला महासचिव अनुप पाल, अधिवक्ता शिवशंकर दत्त, मंडल अध्यक्ष सुब्रत कर्मकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन सभी की आज अदालत में पेशी हुयी. इधर, अधिवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन की ओर से विरोध जताया […]
जलपाईगुड़ी : मयनागुड़ी के दिग्गज भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी से जलपाईगुड़ी में हंगामा मच गया. भाजपा जिला महासचिव अनुप पाल, अधिवक्ता शिवशंकर दत्त, मंडल अध्यक्ष सुब्रत कर्मकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन सभी की आज अदालत में पेशी हुयी. इधर, अधिवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन की ओर से विरोध जताया गया.
जलपाईगुड़ी अदालत परिसर में पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच धक्कामुक्की भी हुई. घटना को लेकर अदालत परिसर में भारी तनाव छा गया. यहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है.मयनागुड़ी के साप्टीबाड़ी में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना को लेकर भाजपा के मयनागुड़ी पंचायत समिति के प्रत्याशी तथा अधिवक्ता शिवशंकर दत्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर, एक अधिवक्ता की गिरफ्तारी से बार एसोसिएशन ने काम बंद रखा . अदालत में पेशी के समय पुलिस के साथ वकीलों की धक्कामुक्की भी हुई. हालांकि बार सचिव अभिजीत सरकार ने जमानत याचिका दायर करने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने रात के अंधेरे में एक वकील को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement