सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में 4जी स्पेक्ट्रम केबल बिछाने को लेकर एक गैर-सरकारी टेलीकॉम कंपनी के साथ हुए करार के बाद घोटाले का खुलासा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.
15 दिनों के बाद संबंधित विभाग के पीडब्ल्यूडी एमआइसी सुजय घटक उर्फ काला दा आज निगम के सभाकक्ष में मीडिया से रू-ब-रू हुए और ढाई करोड़ के आर्थिक घोटाले पर पहली बार उन्होंने अपना मुंह खोलते हुए कहा कि विरोधी बेवजह आरोप लगा रहे हैं. निगम के कांग्रेस बोर्ड पर गलत आरोप लगा कर लोगों में भ्रांतियां पैदा कर रहे हैं.
निगम का कंपनी के साथ हुए करार के दस्तावेज दिखाकर एवं मीडिया प्रतिनिधियों को सौंप कर उन्होंने कहा कि निगम में किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ है. सरकारी नियम-कानून के तहत ही कंपनी का निगम के साथ करार हुआ और पूरी पारदर्शिता बरती गयी है. एक पैसा का भी घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई प्रमाण दे, मैं उसी दिन राजनीति और एमआइसी की कुर्सी छोड़ दुंगा.