मालदा: मालदा शहर स्थित प्राचीन ताराकाली मंदिर का दरवाजा तोड़ कर अपराधियों ने लाखों रुपये के गहने व दानपेटी के रुपये चोरी कर लिये. घटना मालदा शहर के दुर्गाबाड़ी इलाके की है.
सुबह चोरी की खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के लोहे की ग्रील तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
इसके बाद इलाके में हल्ला मच गया. मंदिर कमेटी के सदस्य षष्ठी साहा ने कहा कि देवी के गहने समेत करीब तीन हजार रुपये नगद की भी चोरी हुई है. इंग्लिशबाजार थाना पुलिस का कहना है कि इलाके के बदमाशों का ही यह काम है. पुलिस जांच में जुट गयी है.