सिलीगुड़ी: असम के कोकराझाड़ जिले समेत अन्य इलाकों में जारी हिंसा के खिलाफ आज सिलीगुड़ी में भी लोग लामबंद हुए. नक्सली संगठन सीपीआई (एमएल) व एपीडीआर के संयुक्त बैनर तले आज शहर में धिक्कार जुलूस निकाला गया.
साथ ही सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने को लेकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया.
यह धिक्कार जुलूस कंचनजंघा स्टेडियम के पास स्थित एपीडीआर के दफ्तर के सामने से शुरू हुआ, जो हॉस्पीटल मोड़, हासमी चौक, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए हासमी चौक पहुंच कर नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. प्रदर्शनकारियों के नेतृत्व कर्ता व सीपीआई (एमएल) के केंद्रीय कमेटी के प्रमुख अभिजीत मजुमदार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न चुनावी सभाओं के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भड़काऊ भाषणों के कारण ही असम में हिंसा जारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये एवं मोदी द्वारा सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के खिलाफ भी उनके ऊपर सख्त कार्रवाई हो.