अवैध कारोबार का भंडाफोड़
आवासीय क्षेत्र में अरसे से चल रहा था यह गोरखधंधा
सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) चौकी की पुलिस ने बीती रात एक खुफिया सूचना के आधार पर अंबिका नगर के आवासीय क्षेत्र स्थित एक मकान में छापा मारकर गैस रीफिलंग के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 40 गैस सिलिंडर, रीफिलंग मशीन व वेट मशीनों के साथ इस अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यवसायी कृष्णा पोदार को गिरफ्तार किया गया है. इस मुहिम के नेतृत्वकर्ता ओसी अनिरबन भट्टाचार्य के अनुसार, कृष्णा काफी अरसे से अपने ही मकान से गैस रीफिलंग के इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था.
बिना किसी लाइसेंस के ही वह यह गोरखधंधा कर रहा था. आज उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मालूम हो कि इससे पहले भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विंग (डीडी) ने भक्तिनगर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में एक अवैध तंबाकू फैक्टरी में छापा मारकर गैस रीफिलंग के कारोबार का खुलासा भी किया था. इस मामले में लिप्त दो व्यापारियों को भी मौके से ही डीडी की टीम ने गिरफ्तार किया था.