आसनसोल : स्थानीय पोलो ग्राउंड में भाजपा प्रार्थी बाबुल सुप्रियो के समर्थन में पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में उमड़ी भीड़ से पार्टी नेताओं के साथ-साथ श्री मोदी भी काफी खुश व उल्लासित दिखे. उन्होंने इसे छिपाया भी नहीं. उन्होंने शुरुआत करते ही कहा कि वे सबसे पहले बंगाल के इन रियल टाइगरों को प्रणाम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस भीड़ को ममता दीदी को देखना चाहिए.
एसी घरों में बैठ कर चुनावी समीक्षा करनेवालों को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीचे उतरने से पहले उनके हेलीकॉप्टर ने शहर की परिक्रमा की. एक किलोमीटर तक सिर्फ सर ही सर नजर आ रहे थे. वे बंगाल की घरती का विशेष नमन करते हैं. प्रार्थी श्री सुप्रियो, बालुरघाट से भाजपा प्रार्थी विश्वप्रिय राय चौधरी, प्रदेश पर्यवेक्षक सह प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह, धनबाद संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी पीएन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य, जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एसएन लांबा, तापस राय मुख्य मंच पर तथा जिला महासचिव विवेकानंद भट्टाचार्य, पवन कुमार सिंह, प्रशांत चक्रवर्ती, सभापति सिंह, शंकर चौधरी, भिगू ठाकुर, अभिषेक कुमार सिंह आदि दूसरे मंच पर मौजूद थे.
सुबह साढ़े 10 बजे से आरंभ हुई जनसभा को श्री सुप्रियो, प्रार्थी श्री राय चौधरी, श्री सिंह, श्री कर्मकार आदि ने संबोधित किया. श्री सुप्रियो ने कई गीत गाये. निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से श्री मोदी का हेलिकॉप्टर आसनसोल स्टेडियम में लैंड किया. 01:05 में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करना आरंभ किया. उन्होंने कहा कि मैदान छोटा है लेकिन उनका दिल काफी बड़ा है. दोपहर 01:19 में अचानक माइक बंद हो गयी. एक मिनट बाद संबोधन शुरू हुआ. 39 मिनट तक उन्होंने संबोधित किया. 01:44 में भाषण समाप्त कर मंच से उतरे और हेलीकॉप्टर से बोकारो लौट गये.
कड़ी धूप में जमी रही भीड़
श्री मोदी को सुनने के लिए 10 बजे से ही पोलो ग्राउंड में भीड़ जमा होने लगी. 11 बजे तक ग्राउंड पूरी तरह से भर चुका था और सड़कों पर आने वालों का तांता लगा रहा. पहला बैरिकेट 11 बजे टूट गया. 11:42 बजे तापमान 41 डिग्री पहुंच गया. एनसीसी ग्राउंड, एसडीओ बंगला, गल्र्स कॉलेज सड़क आदि पूरी तरह से जाम रही. पीडब्ल्यूडी कार्यालय समेत पास के कार्यालय की छत, सड़क किनारे के पड़े, आसनसोल स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम समेत माइक के लिए बांस के बनाये गये खंभे, टेलिफोन खंभों पर भी दर्शकों, समर्थकों की मौजूदगी रही. 11:55 में दूसरा बैरिकेड भी टूटा और देखते-देखते मोदी के आने तक ग्राउंड के आधे से ज्यादा बैरिकेड टूट चुके थे.
सिने स्टार सा क्रेज
श्री मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक आये हुए थे. दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद उनमें से कुछ निराश होने लगे. लेकिन अधिसंख्य डटे रहे. जैसे ही श्री मोदी ने भाषण शुरू किया, समर्थकों की भीड़ लौटने लगी. यह क्रम उनके भाषण के अंत तक रहा. उनके भाषण के समाप्त होने तक आधा मैदान खाली हो चुका था. अधिसंख्य समर्थकों का कहना था कि वे सिर्फ मोदी को देखने के लिए आये थे.
पत्रकारों से हुई बहस
पत्रकारों को खबर संग्रह के लिए बने मंच पर दर्जनों मीडिया कर्मी मौजूद थे. लेकिन मोदी के हेलिकॉप्टर को देखते ही भाजपा समर्थकों का हुजूम उक्त मंच पर चढ़ गया और मंच टूटा गया. मीडिया कर्मियों के साथ उनके कैमरे भी नीचे गिर गये. भाजपा समर्थकों को रोकने पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बदसलूकी आरंभ कर दी. दर्जनों प्लास्टिक कुर्सियां भी टूट गयी. पत्रकारों को छोटे से स्थान पर रहकर खबर संग्रह करना पड़ा.
मास्क, झंडों से पटा मैदान
मोदी की सभा को सुनने उमड़े जनसैलाब में शायद ही कोई होगा जिसने भाजपा का झंडा, पोस्टर, बैनर, मोदी मास्क या भाजपा की टोपी न पहनी हो. सभा में आये समर्थकों में 30 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मोदी मास्क व भाजपा झंडे थाम रखे थे और लगातार हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाते रहे.
सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर दो दिन पूर्व से पोलो ग्राउंड में सुरक्षा-व्यवस्था पुलिस ने तैनात कर रखी थी. रविवार को सभा आरंभ से पूर्व ही बीएनआर मोड़, भगत सिंह मोड़, कोर्ट मोड़, चित्र सिनेमा हॉल मोड़, ध्रुवडंगाल मोड़ आदि स्थानों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात थी. सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस का बेहतर बंदोबस्त किया गया था कि ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. मंच के पास आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के प्राय: सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद थे. आसनसोल स्टेडियम में हेलिकॉप्टर लैंडिंग स्थान पर भी कई पुलिस अधिकारी, डॉग स्कावायॅड मौजूद थे. मोदी के साथ उनके आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा गार्ड उनके साथ मौजूद थे.
सभा स्थल पर 243 दुकानें
सभास्थल पर विभिन्न तरह की छोटी-मोटी समेत फेरी, ठेला आदि की 243 दुकानें लगी थी. पानी, चाय, चना, मुड़ी, आलू चॉप, सिंगारा, कचौड़ी, जलेबी, धूम्रपान आदि की दुकानें लगी थी. एक बजे मोदी के सभा स्थल पर पहुंचने से पूर्व ही 90 प्रतिशत दुकानों का पूरा सामान समाप्त हो चुका था. मोदी की वक्तव्य समाप्त होने तक बाकी बची 10 प्रतिशत दुकानों का भी सामान समाप्त हो गया था.