पानागढ़ में सरेशाम अपराधियों का दुस्साहस
पानागढ़ : दुर्गापुर विधान नगर अपने कार्यालय से पानागढ़ घर लौटने के दौरान शनिवार की शाम पानागढ़ एयरफोर्स कैंप के समीप अपराधियों ने कार समेत जमीन के व्यवसाय से जुड़े प्रमोटर अखिल संथालिया (27) का अपहरण का प्रयास किया गया. इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में रोष व भय का माहौल है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पानागढ़ निवासी प्रमोटर श्री संथालिया कार्यालय से कार में सवार हो कर घर लौट रहे थे, उसी दौरान एयरफोर्स कैंप गेट के समीप अपराधियों ने एक कार लगा कर उनकी कार को रोक कर बाइक पर सवार तीन अपराधी कार में सवार हो गये और रिवाल्वर दिखा कर उन्हें काबू में कर भागने लगे. उसी समय पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस को कार की गति देख कर संदेह हुआ और पीछा करने लगे.
पुलिस को पीछे आते देख अपराधियों ने पानागढ़ ग्राम के रास्ते दाजिर्लिंग मोड़ होते हुए दोरडा से कुलडिहा सड़क पकड़ कर भागने लगे, लेकिन लगातार पुलिस को पीछे देख कर घबराये अपराधियों ने व्यवसायी श्री संथालिया को कार में ही गोली मारने का प्रयास किया, परंतु गोली संथालिया के पांव में लग गयी और वह बेहोश हो गये.
अपराधियों ने उन्हें मृत समझ कर सड़क के किनारे जंगल में फेंक कर भागने लगे. अपराधी शायद यह सोच रहे थे कि उन्हें फेंक देने से पुलिस उनका पीछा करना छोड़ देगी, परंतु अंधेरा होने के कारण पुलिस ने श्री संथालिया को फेंकते हुए नहीं देखा और लगातार पीछा करते रहे. अंत में बाबूनाडा औद्योगिक अंचल में अपराधी कार छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने अपराधी और संथालिया की तलाश शुरू की उसी दौरान यह खबर आयी कि श्री संथालिया कुलडिहा के समीप घायल अवस्था में पड़े हुए हैं.
तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच कर श्री संथालिया को राजबांध स्थित एक गैरसरकारी अस्पताल में भरती करायी. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही पानागढ़ के व्यवसायियों में हड़कंप मच गयी. परिवार के सदस्य तत्काल अस्पताल पहुंचे. श्री संथालिया की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.