10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच वोट आज

14 लाख, 15 हजार 168 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग 21 कंपनी दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में रहेंगे मुस्तैद दाजिर्लिंग : दाजिर्लिंग लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. यहां मतदान 17 अप्रैल को होना है. इस क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला यहां के मतदाता करेंगे. इस लोकसभा क्षेत्र […]

14 लाख, 15 हजार 168 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

21 कंपनी दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में रहेंगे मुस्तैद

दाजिर्लिंग : दाजिर्लिंग लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. यहां मतदान 17 अप्रैल को होना है. इस क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला यहां के मतदाता करेंगे. इस लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय, क्षेत्रीय दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें भाजपा के एसएस अहलुवालिया का चुनाव चिन्ह कमल फूल है.

बहुजन समाज पार्टी की काकली मजूमदार राय का चुनाव चिन्ह हाथी, तृणमूल कांग्रेस के बाइचुंग भुटिया का चुनाव चिन्ह दो घास फूल और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के समन पाठक का चुनाव चिन्ह हंसुआ-हथौड़ा और तारा है. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुजय घटक का चुनाव चिन्ह हाथ छाप है.

सोसिलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के गौतम भट्टाचार्य का चुनाव चिन्ह कांच का गिलास है.आमरा बंगाली के निरंजन साहा का चुनाव चिन्ह टॉर्च, गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस की नीमा लामा का चुनाव चिन्ह मोमबत्ती, बहुजन मुक्ति पार्टी से ललित सिंह खाट, राष्ट्रीय जन सचेतन पार्टी से सुनील पंडित का चुनाव चिन्ह हॉकी और बॉल चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अरुण कुमार अग्रवाल का चुनाव चिन्ह सिलिंग फैन, निर्दलीय उम्मीद्वार महेंद्र पी लामा का चुनाव चिन्ह टेबल लैंप और एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र राय बसुनिया का चुनाव चिन्ह कलम एवं दवात है. दाजिर्लिंग लोकसभा क्षेत्र में 14 लाख 15 हजार 168 मतदाता हैं.

मतदान केंद्र की संख्या 1633 है. 17 अप्रैल को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 28 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात की जायेगी, जिसमें 21 कंपनी दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र में तैनात की जायेगी. दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुव्रेदी ने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन क्षेत्र और स्थिति के तहत काम कर रहा है. क्षेत्र और स्थिति को ध्यान में रखते हुए नार्मल, क्रिटकल और हाइपर क्रिटकल क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं. समान्य स्थिति वाले क्षेत्र में अर्धसैनिक बल के दो जवान लाठी के साथ तैनात किये जायेंगे.

क्रिटकल क्षेत्र में चार जवान लाठी के साथ तैनात किये जायेंगे और हाइपर क्रिटकल केंद्र में आम्र्ड पुलिस फोर्स की आधा बटालियन को तैनात किया जायेगा. उसके साथ पुलिस के जवान भा तैनात रहेंगे. जिला चुनाव अधिकारी एंव जिलाधिकारी पुनीत यादव और पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुव्रेदी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगायी है. दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के 1633 मतदान केंद्रों में 1153 दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक के अंतर्गत रहेंगे, बाकी 480 मतदान केंद्र सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के अधीन रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें