सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के तीन जिलों में 17 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 120 कंपनियां तैनात की जायेंगी. चुनाव को लेकर सीमा क्षेत्र में विषेश चौकसी की जा रही है. उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान होनेवाला है. इन लोकसभा क्षेत्रों के 60 लाख से अधिक मतदाता 47 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियां जलपाईगुड़ी जिले में तैनात की जायेंगी. अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां जलपाईगुड़ी सीमा से लगी असम की सीमा पर कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पहले से ही तैनात कर दी गयी हैं. इनमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की दो कंपनियां और सशस्त्र सीमा बल की एक कंपनी शामिल है. जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन का अमुमान है कि अर्धसैनिक बल की अन्य कंपनियों का एक-दो दिनों में यहां आना शुरू हो जायेगा. दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की जायेंगी. दार्जिलिंग जिले में केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां मुश्तैद रहेंगी. इनमें से नौ कंपनियां दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में पहले से तैनात हैं. शेष कंपनियों के रविवार तक पहुंच जाने की उम्मीद है.
केंद्रीय अर्धसैनिक बल की दो कंपनियां कूचबिहार में तैनात हैं और 30 अन्य कंपनियां किसी भी दिन यहां पहुंच सकती हैं. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहले केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियों को तैनात करने की बात थी, इसे घटा कर आठ कंपनियां कर दी गयी है.
श्री जगमोहन ने कहा कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में पहले से ही सुरक्षा की विशेष व्यवस्था है. लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आइजी (लॉ एंड ऑडर) अनुज शर्मा ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार बैठक कर चुके हैं. उत्तर बंगाल के आइजी जावेद शमीम ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार तक 100 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनिया सिलीगुड़ी पहुंच जायेंगी. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी की जा रही है.