मालदा: सशस्त्र अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की आंख में मिर्च पाउडर झोंकने के बाद गोली मार कर उन्हें लूट लिया. शुक्रवार रात लगभग 10 बजे वैष्णवनगर थाना अंतर्गत चामा गांव स्टैंड के निकट यह घटना घटी. गंभीर हालत में स्वर्ण व्यवसायी राजू पोद्दार (29) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. फिलहाल उन्हें इन्सोंटिव केयर यूनिट (आइसीयू) में रखा गया है.
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अनुसार, मरीज अभी भी खतरे से बाहर नहीं है. इधर, एक हफ्ते के भीतर कालियाचक व वैष्णवनगर में लगातार स्वर्ण व्यवसायियों पर हमले की घटनाओं से जिले के व्यवसायियों में रोष है. मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयंत कुंडू ने कहा है कि इन घटनाओं से पुलिस की नाकामयाबी सामने आ रही है. स्थानीय व्यवसायियों में आतंक का माहौल है. पुलिस से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी है. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, वैष्णवनगर थाना अंतर्गत चामाग्राम इलाके के रहनेवाले स्वर्ण व्यवसायी राजू पोद्दार के घर से सौ मीटर दूर उनकी दुकान है. शुक्रवार रात 10 बजे वह दुकान बंद कर पैदल घर लौट रहे थे. उनके हाथ में एक बैग था. चामाग्राम मोड़ के निकट दो बाइक सवारों ने उन्हें रोक दिया और उनका बैग छीनने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दी. इसके बाद भी जब बैग नहीं छीन पाये, तो उन पर गोली चला दी. इलाके के लोगों ने व्यवसायी को अस्पताल में भरती कराया. बैग में दो किलो चांदी व दो तोला पक्का सोना था, जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये है. अपराधी उसे लूट ले गये. पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.