14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजे ने हथौड़ा मार कर चाची की जान ली

मालदा: भतीजे ने हथौड़े से वार कर चाची की हत्या कर दी. इस घटना में परिवार के और दो व्यक्ति घायल हुए हैं. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना आज सुबह हबीबपुर थाना अंतर्गत धुमपुर ग्राम पंचायत के किओल गांव में घटी. मृतक का नाम तालामयी सोरेन (45) […]

मालदा: भतीजे ने हथौड़े से वार कर चाची की हत्या कर दी. इस घटना में परिवार के और दो व्यक्ति घायल हुए हैं. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना आज सुबह हबीबपुर थाना अंतर्गत धुमपुर ग्राम पंचायत के किओल गांव में घटी. मृतक का नाम तालामयी सोरेन (45) है. घायलों में माकल मुमरू (50) व मुंग्ली मार्डी (30) शामिल हैं. घटना के बाद से आरोपी भतीजा सनातन टुडू गांव छोड़ कर भाग गया है.

जानकारी के अनुसार, आज सुबह सनातन टुडू अपने दो साल के बेटे बाबलू टुडू को लकड़ी से पीट रहा था. सनातन की चाची तालामयी बाबलू को बचाने के लिए वहां गयी. बाद में सनातन की मां माकलू व बड़ी भाभी मुंग्ली भी वहां पहुंची. सभी ने बच्चे को सनातन की मां के हाथ से बचा लिया. इसके बाद अचानक सनातन टुडू तीनों पर टूट पड़ा.

एक हाथ में हथौड़ा और दूसरे हाथ में लकड़ी से घर की तीनों महिलाओं को पीटने लगा. तीनों ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ीं. महिलाओं की पुकार सुन कर आसपड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति अनियंत्रित देख सनातन घर छोड़ कर भाग गया. घायलों को पहले हबीबपुर के बुलबुलचंडी ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. बाद में हालत नाजुक होने पर उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया गया. आज सुबह 10 बजे के आसपास तालामयी सोरेन की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला की मौत हुई है. आरोपी सनातन टुडू को पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें