रूपनारायणपुर: डाबर मोड़ में सालानपुर पंचायत समिति द्वारा निर्मित सब्जी एवं मछली बाजार के कचड़ा से इलाके में फैल रहे प्रदूषण के मुददे पर स्थानीय महिलाओं ने बीडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. बीडीओ प्रशांत माइती को ज्ञापन सौंपा.
श्री माइती ने तत्काल कचड़ा सफाई कराने का आश्वासन दिया. रूपनारायणपुर डाबर मोड़ सब्जी बाजार का कचड़ा बाजार में ही स्थित एक कुड़ेदान में जमा होता है और प्रति शुकुवार को इसे साफ करने का प्रावधान है लेकिन महीनों इसकी सफाई न होने से कचड़ा सड़ रहा हैऔर बाजार में चारों ओर फैल रहा है.
मछली और मांस बाजार का सारा कचड़ा बाजार के पीछे बनी टंकी में जमा होता है टंकी की सफाई न होने से कचड़ा पास के तालाब में जा रहा है और इलाके में भारी दरुगध फैल रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इसे लेकर प्रशासन को अनेक बार सफाई के लिये आवेदन किया गया है लेकिन प्रशासन इसपर कार्रवाई नहीं कर रही है. गरमी पड़ने के कारण सड़ान की बदबू तेजी से चारों ओर फैल रही है. इलाके में रहनेवालों को सांस लेने में कठिनाइं हो रही है. इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया गया और बीडीओ को ज्ञापन दिया गया. यदि तत्काल सफाई नहीं होती है तो पुन: आंदोलन होगा.