सिलीगुड़ी: शहर के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत गांधी नगर स्थित शेल्कोन अपार्टमेंट में शनिवार सुबह जेसीबी से मिट्टी काटने के दौरान दीवार गिर जाने से वहां खेल रहे छह बच्चे मलबे में दब गये. इसकी खबर दमकल व पुलिस को दी गयी.
खबर मिलते ही पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला. इस काम में दार्जिलिंग जिला चाइल्ड लाइन सर्विस ने भी सहयोग किया.
छह में दो बच्चों अनिल कुमार व पवन राय को गंभीर हालत में सेवक रोड स्थित एक नर्सिगहोम में भरती कराया गया है. चार अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. इस घटना की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी. घटनास्थल पर सैकड़ों लोग पहुंच गये और अपार्टमेंट के काम को बंद करा दिया. गंभीर रुप से घायल पवन राय स्थानीय निवासी रवींद्र राय का बेटा बताया जा रहा है.
वहीं, दूसरा बच्चा लक्ष्मण कुमार का बेटा है. वैसे लोगों को शक है कि मलबे में और बच्चे दबे हो सकते हैं. क्योंकि वहां बहुत से बच्चे खेल रहे थे. हालांकि मलबे को हटा कर जांच की गयी है, कोई और बच्च दबा नहीं मिला. इस संबंध में अपार्टमेंट के मैनेजर सुकांत चक्रवर्ती ने बताया कि मिट्टी की खुदाई हो रही है. इस दौरान दीवार अचानक गिर गयी. वहां पर खेल रहे छह बच्चे उसकी चपेट में आ गये, जिनमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें आयी हैं. भक्तिनगर थाना के ओसी टी नाथ ने कहा है कि दीवार कैसे गिरी, इसकी जांच की जा रही है. घायल बच्चों के परिजनों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. उनका कहना है कि अपार्टमेंट बनवा रहे इंजीनियर की लापरवाही से यह घटना घटी है.