सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. थाने के साथ ही सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस को भी जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नरेट जगमोहन ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है.
इसे देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में नाका लगा कर वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी है. वहीं, रेलवे की सुरक्षा के बारे में कटिहार के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एसके मिश्र ने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि दाजिर्लिंग मेल की सुरक्षा को लेकर विशेष की जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर बम व डाग स्क्वाड जांच पड़ताल कर रहे हैं.